यूपी में दस्तक दे चुकी कड़ाके की ठंड से जहां लोग ठिठुर रहे हैं। वहीं जिला जेलों में कैदियों की भी सर्दी से हालत गंभीर है। कौशांबी जिला कारागार प्रशासन ने करीब 100 गरीब कैदियों को गर्म कपड़े बांटकर मानवता की मिशाल पेश की है। जिन कैदियों को गर्म कपड़े मिले हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी।

कैदियों में 21 महिला कैदी भी शामिल

  • कौशाम्बी जिला कारागार के जेलर भीम सेन ने बताया कि सोमवार को सर्दी के चलते जेल में निरुद्ध कैदियों में 100 गरीब कैदियों को गर्म कपड़े बांटे गए।
  • उन्होंने बताया कि जेल में निरुद्ध गरीब कैदियों को गर्म कपड़े बांटने में लाली टेलर ने भी सहयोग किया।
  • उन्होंने बताया कि कौशांबी काफी पिछड़ा इलाका है।
  • यहां ज्यादा सुविधाएं नहीं हैं इसलिए जेल प्रशासन और टेलर ने संयुक्त रूप दे कैदियों को गर्म कपड़े बांटे।
  • जिन कैदियों को कपड़े बांटे गए उनमें पुरुषों को गर्म लोवर (पाजामा), स्वेटर और कंबल दिया गया है।
  • वहीं 21 महिला कैदियों को गर्म सॉल और स्वेटर वितरित किये गए।
  • जेलर ने बताया कि गरीब कैदी गर्म कपड़े पाकर काफी खुश दिखे।
  • उन्होंने कहा कि गरीब कैदियों कोशीत लहर से बचाने के लिए एक छोटे से प्रयास के तहत गर्म वस्त्र बांटे गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें