Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वसीम रिजवी ने की भारत में ISIS का झंडा दिखाने वालों की गिरफ्तारी की मांग

Waseem Rizvi demanded arrest those showing ISIS flag in India

Waseem Rizvi demanded arrest those showing ISIS flag in India

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन के वसीम रिजवी ने एक बार फिर पीएम मोदी को खत लिखा है. इस बार वसीम रिजवी ने भारत में आईएसआईएस का झंडा दिखाने वाले आतंकी संगठनों के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

प्रधानमंत्री मोदी को खत लिख कर की मांग:

वसीम रिजवी ने अपने खत में लिखा कि कश्मीर में आईएसआईएस के सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. ये लोग खुले आम भारतीय फौजियों को झंडे दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि ये भारत के शिया, हिन्दू समाज सहित सभी गैर मुस्लिम समाजों के लिए एक बड़े खतरे का संकेत है.

उन्होंने इस्लाम को सच्चा और नेक मजहब बनाते हुए कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के बाद इस्लाम की बागडोर सम्हालने वाले दूसरे नम्बर के खलीफा ने इस्लाम कि पहचान तलवार की नोक से कर दी और यहीं से इस्लाम में जुल्म और ज्यादती की शुरुआत हो गयी.

आईएसआईएस संगठन कश्मीर के रास्ते हिन्दुस्तान में पैर पसार रहे:

रिजवी ने बताया कि जालिम कट्टरपंथी मुसलमान शासकों के दौर में साल 1202 से 1773 तक हिन्दू जैन और सिख समाज के तकरीबन 25 लाख लोगों की क्रूरता से हत्या की गयी. इसका गवाह इतिहास हैं.

वहीं 20वीं सदीं ने कुछ कट्टरपंथियों ने ये नरसंहार फिर से शुरू किया. जिसकी शुरुआत लादेन ने अफगानिस्तान से की. और अब अबू बक्र बगदादी आईएसआईएस संगठन बना कर अपने आप को मुसलमानों का खिलाफा समझ रहा है.

उन्होंने चिंता जताई कि आईएसआईएस का संगठन कश्मीर के रास्ते हिन्दुस्तान में अपने पैर पसार रहा हैं. वहीं जेहाद का सपना देख रहे कुछ मुल्ला भारत के कुछ मदरसों में जालिम मुसलमान तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

मदरसों की तलाशी की मांग:

वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पीएम मोदी से मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए भारत में आईएसआईएस का झंडा फैराने वलों और अपने घरों में ये झंडा रखने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने और भारतीय सेना को ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश देने की मांग की.

इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि भारत के मदरसों की स्थलीय जांच और तलाशी अभियान चलाया जाए. इसकेल इए सरकार एक टीम गठित करे. ताकि मदरसों की आड़ में कट्टरपंथियों द्वारा भारत में आतंकवाद को बढ़ाने से रोका जा सके.

योगी सरकार ने तय की राज्य आपदा संग आर्थिक राहत सहायता राशि

Related posts

CM योगी के आदेश की मुख्य सचिव ने सभी IAS-IPS को भेजी विज्ञप्ति!

Divyang Dixit
7 years ago

राज्यसभा चुनाव रिजल्ट पर मायावती का बयान- सपा-बीएसपी ने रणनीति बनाई थी, 10वीं सीट के लिए रणनीति बनाई थी, दोनों पार्टी के हाईकमान ने निर्देश जारी किए थे, तय हुआ था सपा 9-10 वोट हमें देगी, उपचुनाव में निष्ठा के साथ सपा को समर्थन दिया, बीएसपी के समर्थन से सपा ने उपचुनाव जीता, उपचुनाव की जीत की गूंज देश में सुनाई दी, बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में हेराफेरी की, गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को तारे नजर आए, विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई, बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आई, बीजेपी ने हराने के लिए जान की बाजी लगाई, अलोकतांत्रिक हथकंडे बीजेपी ने अपनाए, बीजेपी षड़यंत्र कर रही है, बीजेपी चाहती है कि सपा से नजदीक ढीली पड़ जाए, केंद्र-यूपी सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, बीजेपी ने धन्नासेठ को राज्यसभा पहुंचाया, धन्नासेठ प्रत्याशी को बीजेपी ने जिताया,डराकर विधायकों से बीजेपी ने वोटिंग कराई, सीबीआई, ईडी सब हथकंडे बीजेपी के पासविधायकों ने अपने को बचाने के लिए क्रॉस वोटिंग की, सपा-बसपा के 1-1 विधायक को वोट डालने से रोका, वोट से रोकने को बीजेपी ने ताकत लगाई, प्रथम वरीयता में बीएसपी को ज्यादा वोट मिले, बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की, दगाबाजी एक विधायक को सस्पेंड किया, कैलाशनाथ सोनकर का तहेदिल से आभार, वोट देने के लिए सोनकर का आभार.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

अश्लील फोटो वायरल होने से आहत किशोरी ने की आत्महत्या

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version