पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान हमेशा ही किसी न किसी प्रकार के विवाद में छाये में रहते हैं, मौजूदा समय में आजम खान अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में करोड़ों की बिजली चोरी के आरोपों के चलते शक के दायरे में हैं, वहीँ इसी बीच आजम खान के करीबी और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अपने पद का दुरूपयोग कर घपलेबाजी का आरोप:
- पूर्व सपा मंत्री आजम खान के करीबी और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वरीम रिज़वी के खिलाफ हज़रात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- वरीम रिज़वी के खिलाफ कानपुर नगर में शिया वक्फ बोर्ड की जमीन में घपलेबाजी का आरोप है।
- पुलिस ने वसीम रिज़वी समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन धाराओं में धरे गए वसीम रिज़वी:
- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- पुलिस ने वसीम रिज़वी के खिलाफ IPC की धारा 420, 409, 506 में मुकदमा दर्ज किया किया है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसीम रिज़वी ने कानपुर के स्वरुप नगर में शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर घपलेबाजी की।
- पुलिस ने मामले में चेयरमैन समेत पांच अन्य लोगों को नामजद किया है।
सपा नेता आजम खान के करीबी हैं रिज़वी:
- शिया वक्फ बोर्ड की जमीन में हेरा-फेरी के मामले में वसीम रिज़वी पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
- वहीँ वसीम रिज़वी पूर्व सपा मंत्री आजम खान के बेहद करीबी हैं।
- उनके कार्यकाल में ऐशबाग, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज समेत कई स्थानों पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्ज़ा हो गया था।
- यह जानकारी वक्फ के अधिकारियों ने उपलब्ध कराई है।
- साथ ही वसीम पर ये भी आरोप है कि, उन्होंने आज तक एक भी कब्जेदार के खिलाफ नोटिस/मुकदमा दर्ज नहीं कराया।
कांग्रेस के नेता ने राज्यपाल राम नाईक को लिखा पत्र:
- पूर्व सपा मंत्री आजम खान और उनके करीबी वसीम रिज़वी शिया वक्फ बोर्ड में घपलेबाजी के आरोपों में घिर गए हैं।
- जिसके तहत हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।
- वक्फ की जमीनों के मामले को लेकर कांग्रेस नेता फैसल खां लाला ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र भी लिखा है।
- इस पत्र में आजम खान द्वारा वक्फ मंत्री रहते हुए पद के दुरूपयोग के चलते कई जमीनों पर कब्ज़ा कर लिया गया।
- साथ ही उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को जानकारी दी है कि, रामपुर में मौजूद जमीनों को जौहर यूनिवर्सिटी में भी शामिल किया है।
राज्यपाल राम नाईक को लिखे गए पत्र की मुख्य बातें:


- वक्फ यतीमखाना संख्या 157 रामपुर से 40 से अधिक किरायेदारों को बलपूर्वक बेदखल किया गया।
- साथ ही नौजवानों पर फर्जी मुक़दमे भी चलाये गए, वक्फ संख्या 157 का मुतावल्ली जौहर ट्रस्ट को बनाया गया।
- जबकि एक ट्रस्ट की संपत्ति का मुतावल्ली किसी दूसरे ट्रस्ट को नहीं बनाया जा सकता है।
- टांडा स्थित ईदगाह वक्फ संख्या 204 एवं मस्जिद कोहना वक्फ संख्या 72 जिस से वक्फ बोर्ड को लगभग सालाना 8,75,000 रु० सालाना थी।
- पद का दुरूपयोग करते हुए मो० आजम ने उपरोक्त संपत्ति को 1 रु० सालाना में अपने जौहर ट्रस्ट के नाम कर दिया।
अवैध जमीन पर बनी है ‘जौहर यूनिवर्सिटी’?:
- सपा नेता आजम खान पर यूनिवर्सिटी में करोड़ों की बिजली चोरी के आरोप लगे हैं।
- जिसके बाद उनके करीबी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पर वक्फ की जमीनों के मामले में आरोप लगे हैं।
- साथ ही मामले में आजम खान पर भी वक्फ मंत्री रहते हुए कई वक्फ की जमीनों को जौहर ट्रस्ट के नाम करने के आरोप लग रहे हैं।
- गौरतलब है कि, आजम खान पहले ही जौहर यूनिवर्सिटी में करोड़ों की बिजली चोरी के आरोपों से घिरे हुए हैं।
- जिसके बाद ऐसे भी आरोप लगे रहे हैं कि, वक्फ की जमीनों को गैर-कानूनी तरीके से जौहर ट्रस्ट में शामिल किया गया है।
- तो क्या ऐसा माना जाये कि, जिस यूनिवर्सिटी में करोड़ों की बिजली चोरी के आरोप हैं, वो गैर-कानूनी तरीके से खड़ी की गयी है?
- बहरहाल हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#grabbing shia lands
#sp minister azam khan
#waqf board
#waqf board chairman
#waqf board chairman waseem rizvi
#waqf board chairman waseem rizvi facing allegation for grabbing shia lands
#waqf board chairman waseem rizvi is very close to former sp minister azam khan.
#waseem rizvi
#waseem rizvi facing allegation for grabbing shia lands
#waseem rizvi is very close to former sp minister azam khan.
#waseem rizvi waqf board chairman facing allegation for grabbing shia lands
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार