[nextpage title=”woman beaten to youngmen” ]
राजधानी के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में गोमती बैराज के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पीछे से आ रहे दो युवकों और युवती को हॉर्न बजाने के विरोध में बीच सड़क पर पिटाई कर दी। पिटाई होते देख लोगों की भीड़ लग गई और चौराहे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया और बाधित यातयात शुरू करवाया। महिला की ‘मर्दानगी’ देख मौके पर मौजूद लड़कियां और राहगीर दांतों तले उंगलियां दबा रहे थे।
अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखें वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”woman beaten to youngmen” ]
https://youtu.be/YS1ZzpS_4PU
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर बैराज के पास रविवार दोपहर 3:30 बजे डी/373 विभूतिखंड गोमतीनगर की रहने वाली आयशा खातून अपने बच्चों के साथ निशातगंज की तरफ अपनी स्कूटी (यूपी 32ईजेड 1705) से जा रहीं थीं।
- उनके पीछे से एडवोकेट लिखी बाइक (यूपी 32एफएच 5839) से अपने दोस्त के साथ जा रहे अलख दीक्षित निवासी डी 1082-डी ब्लॉक इंदिरानगर ने अपनी बाइक का जमकर हॉर्न बजाया।
- हॉर्न से अजीज आकर महिला ने स्कूटी रुकवाई और युवकों को खरी खोटी सुनाने लगी।
https://youtu.be/hM5142_l9CY
- युवक भड़क गए तो महिला उनसे भिड़ गई और हाथापाई करने लगी।
- यह देख इंदिरानगर की ही रहने वाली स्कूटी (यूपी 3जीबी 4831) सवार सृष्टि दीक्षित भी महिला से भिड़ गई तो आयशा ने उसे भी धुन दिया।
- सड़क पर मारपीट होते देख लंबा जाम लग गया।
- हंगामा होता देख मौके पर मौजूद यातायात पुलिस पहुंची और सभी को समझाकर यातायात चालू करवाया।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.