उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गोमती रिवरफ्रंट’ पर जल्द ही वाटर बस की सेवा शुरू की जाएगी, जिसके तहत शनिवार 24 दिसम्बर को रिवरफ्रंट में वाटर बस का टेस्ट रन किया गया।

सरकार चलाएगी गोमती में स्टीमर:

  • उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ समेत समूचे प्रदेश में विकास कार्यों को बेहतर बनाने का प्रयत्न कर रही है।
  • इसी संदर्भ में समाजवादी सरकार गोमती नदी में स्टीमर की सुविधा शुरू कर सकती है।
  • जिसके तहत शनिवार 24 दिसम्बर को गोमती रिवरफ्रंट में स्टीमर ‘वाटर बस’ का टेस्ट रन किया गया।

1 जनवरी से शुरू होगी गोमती में वाटर बस की सुविधा:

  • नए साल के पहले दिन पर लखनऊ वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
  • अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवरफ्रंट में शनिवार को वाटर बस का टेस्ट रन किया गया।
  • इस सेवा को ड्रीम प्रोजेक्ट में स्टीमर की सुविधा 1 जनवरी 2017 से शुरू की जाएगी।

[ultimate_gallery id=”39502″]

मुंबई से लखनऊ पहुंची वाटर बस:

  • राजधानी लखनऊ में शनिवार को वाटर बस का टेस्ट रन किया गया।
  • यह सेवा गोमती में 1 जनवरी से शुरू की जाएगी।
  • वाटर बस गुरुवार को मुंबई से लखनऊ लाई गयी थी।
  • सिंचाई विभाग ने कुछ ही घंटों में वाटर बस की फिटिंग का काम पूरा कर लिया था।
  • वहीँ वाटर बस का टेस्ट रन शनिवार से पहले शुक्रवार की शाम को भी किया गया था।
  • प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर एस.एन. शर्मा ने बताया कि ट्रायल के बाद यह पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दी जाएगी।
  • वाटर बस के एक साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस का जिम्मा आपूर्तिकर्ता कंपनी लिटमस मरीन देखेगी।

वीडियो:

[fbvideo link=”https://www.facebook.com/WeUttarPradesh/videos/1650507775241767/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें