जल संरक्षण कर पर्यावरण को करे मजबूत करें लोग. जल संरक्षण को बढावा देने के लिए लोगो ने बढाया हाथ नदी नालों व नदियों को साफ कर पानी को बचाए जाने की अपील

  • अमेठी मे जल सरक्षंण को बढावा देने के लिए जल बिरादरी समूह के जिला संयोजक की अगुवाई मे अमेठी शहर वासियो ने, अपना हाथ और कदम आगे बढाया है
  • पानी का तनिक भी दुरप्रयोग ना हो इसके लिए संगठन संयोजक के साथ कस्बा वा शहर के प्रबुद्घ समाज के लोगो व राजर्षि रणन्जय स्नोत्क महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम मे बढचढकर हिस्सा लिया है
  • इसी क्रम मे आज जल बिरादरी के संयोजक डॉ अर्जुन पांडेय ने शहर स्थिति सगरा तिराहे से इसकी औपचारिक शुरुआत की
  • गांधी प्रतिमा पर सदस्यों के साथ माल्यर्पण भी किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम जल का संरक्षण करना सीखें और उसे संरक्षित करें इसके साथ ही उन्होने कहा कि नदी नाले सभी सूख रहे हैं
  • जिससे आने वाले समय मे अगर हम ना चलते तो, हर व्यक्ति को पानी के लिए तरसना होगा
  • उन्होने लोगो से, अपील करते हुये कहा कि नदी नालों व नदियों को साफ कर पानी को बचाएं।
  • जल संरक्षणऔर पर्यावरण को मजबूत करें।
  • गंगा हमारी धरोहर है, संस्कृति है और सभ्यता है। इसके लिए हमे कार्य करना होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें