Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जल संकट: पानी के लिए चीख रहा उमा भारती का गोद लिया गांव पवा

water crisis reality check in MP Uma bharti adopted pawa Village

water crisis reality check in MP Uma bharti adopted pawa Village

वर्तमान समय में भीषण गर्मी में पूरे प्रदेश का हाल बुरा है। आसमान से बरस रहे शोलों के चलते सवेरे सात बजे से ही सड़क पर निकला दूभर हो जाता है। सूरज के प्रचण्ड तेवर से गर्मी का मौसम और भी विकराल होता जा रहा है। भयंकर तपिश से जनजीवन तप रहा है। लोग बेहाल होकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं। आलम यह है कि दिनभर गर्मी से लोग बिलबिलाते रहते हैं लेकिन मजबूरीवश घरों से बाहर निकलते हैं। ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं के अभाव में गर्मी का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है।

ऐसे में बुंदेलखंड का तो हाल बहुत ही बुरा है। यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में uttarpradesh.org आप को लेकर चल रहा है एक ऐसे गांव में जहां पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। इस गांव को वैसे तो भाजपा सांसद उमा भारती ने गोद ले रखा है, गांव भी आदर्श ग्राम है, लेकिन इस गांव का एक मोहल्ला बाल्टी भर पानी के लिए घंटो जद्दोजहद करता नजर आता है। यहां के लोगों का आरोप है कि हम लोग अनुसूचित जाति के हैं इसलिए ग्राम प्रधान इधर सरकारी हैंडपंप नहीं लगाते। इसके कारण मोहल्ले की आबादी भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान है। इस गांव का हमारी टीम ने रियलिटी चेक किया तो पानी की भयंकर किल्ल्त सामने आई। पेश है एक रिपोर्ट…

केन्द्रीय संसाधन मंत्री व झाँसी, ललितपुर क्षेत्र की सांसद फायर ब्रांड जैसे कई नामों से जानी-पहचानी जाने वाली उमा भारती ने ललितपुर के पवा गाँव को गोद लेने की घोषणा की तो लोगों को लगा कि उनके गाँव की तस्वीर अब बदल जाएगी। लोगों को उम्मीद थी कि गाँव में विकास होगा। गाँव विकास का मॉडल बन जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गाँव के लोग बताते हैं कि उमा एक साल से गाँव में ही नहीं आईं। सड़कें, साफ-सफाई के साथ ही कई व्यवस्थाएँ हैं जो बदहाल हैं।

कहा जाता है कि उमा गाँव को गोद ले लेती हैं तो यह गाँव कुछ खास हो जाता है। उमा भारती देश की बड़ी नेताओं में शुमार हैं वह वीआईपी हैं। इसलिये गाँव को उसी नजर से देखने का ख्याल आना भी स्वाभाविक है। उमा के गोद लेने से असामान्य हुआ ये गाँव पहली, दूसरी, तीसरी हर नजर से देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन गाँव सामान्य ही लगता है। उमा के गोद लेने के बाद गाँव में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। ललितपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी और ब्लॉक तालवेहट के 8 किमी आगे झांसी से पहले नेशनल हाइवे से 3 किमी दूर पवा गांव है।

पवा गांव में अगर जैन मंदिर की तरफ से पहाड़ी इलाके से प्रवेश करेंगे तो गांव में सड़क तक नहीं है। गांव में घुसते ही एक सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। इस हैंडपंप पर दिनभर पानी के लिए जद्दोजहद होती दिखाई दे जाएगी। मोहल्ले के रहने वाले भैख लाल, सवी, मातादीन, बेनी बाई, राधा, विनीता, सरोज, सावित्री, वर्षा, महक, सविता, गोवरानी, रुकमा, सखी सहित कई लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में करीब 1000 की आबादी के बीच सिर्फ यही एक नल है। यहां एक बाल्टी पानी भरने के लिए करीब दो घंटे लाइन में लगना पड़ता है।

पानी के लिए लड़ाई तक हो जाती है। आरोप है कि ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति होने के कारण इधर नल नहीं लगवाते। इतना ही नहीं राशन तक नहीं देते, किसी तरह हम लोग परिवार का पेट पालते हैं। गांव को सांसद ने गोद लिया तब से वह दो बार आई। गांव के कई लोग तो उन्हें पहचानते तक नहीं हैं। वहीं ग्राम प्रधान ज्योति मिश्रा के पति विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ये लोग सिर्फ उसी नल से पानी भरते हैं। गांव में टंकी सहित सभी सुविधाएँ शहर जैसी हैं लेकिन ये लोग आरोप गलत लगा रहे हैं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=nrMeci2rU9s&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-1-copy-72.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें- नाबालिग बालक से सामूहिक कुकर्म कर बनाया वीडियो, गुप्तांग में लोहे की रॉड डाली

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 30 लाख की रंगदारी

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में लव जिहाद: मुस्लिम युवक ने झांसा देकर लड़की से बनाये संबंध

ये भी पढ़ें- आरक्षण समर्थकों का केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें- जल संकट: पानी के लिए चीख रहा उमा भारती का गोद लिया गांव पवा

ये भी पढ़ें- मोहसिन रजा के घर जाकर डीजीपी SSP सहित कई मंत्रियों ने दी ईद की मुबारकबाद

ये भी पढ़ें- दुधवा का हाथी कैप्टन बटालिक का निधन, कारगिल की जंग का था यादगार

ये भी पढ़ें- दलितों की जमीन कब्जा करवाकर कहर बरपा रही लहरपुर SDM पूर्णिमा सिंह

ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा की बरामदगी के लिए रिश्वत लेने वाला थानाध्यक्ष निलंबित

ये भी पढ़ें- आगरा: परिवहन विभाग में 306 चालक-परिचालकों की फर्जी तरीके से भर्ती

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर कमरे में ले जाकर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

होमवर्क न करने पर मासूम की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप

Short News
6 years ago

बुलन्दशहर-अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को रौंदा

kumar Rahul
7 years ago

प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ में अपराध नियंत्रण करने के लिए 3 नए प्रयास

Short News
6 years ago
Exit mobile version