Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जल संकट: धरती की कोख के करोड़ों लीटर पानी खींच रहे नलकूप

एक नलकूप हर रोज धरती की कोख से सात से आठ लाख लीटर पानी खींच लेता है। ये सुनकर आप को हैरानी जरूर होगी लेकिन ये सच है। पानी को व्यर्थ बहाने में हम कतई नहीं सकुचाते हैं, लेकिन कम लोग ही इस हकीकत से वाकिफ होंगे। एक मोटे अनुमान के मुताबिक केवल लखनऊ में हजारों की संख्या में लगे सरकारी, गैर सरकारी नलकूपों, सबमर्सिबल से हर दिन 90 करोड़ लीटर भूजल का बेहिसाब दोहन कर रहे हैं।

चिंताजनक यह है कि बेलगाम दोहन के चलते यह आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ रहा है। शहर के भूजल स्तर में सालाना सिर्फ 70 सेंटीमीटर की औसत गिरावट का परिणाम यह है कि पृथ्वी के गर्भ से 28 करोड़ लीटर भूजल हर साल गायब हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार चिंताजनक यह है कि इस जमीनी पानी की भरपाई नामुमकिन है। बीते दस वर्षों की ही बात करें तो राजधानी में अंधाधुंध दोहन के कारण जमीन के गर्भ में विभिन्न तहों में मौजूद कुदरती पानी जिस तरह से गायब हो रहा है उससे भूपर्यावर्णीय आपदाओं का खतरा बढ़ रहा है। केंद्रीय भूजल बोर्ड के पूर्व वैज्ञानिक बीबी त्रिवेदी इसे अपूर्णीय क्षति मानते हैं।

दरअसल भूवैज्ञानिकों के अनुसार गंगा के मैदानी क्षेत्र में जमीन के नीचे बलुई स्ट्रेटा में पानी मौजूद रहता है। निरंतर दोहन के चलते इस स्ट्रेटा की नमी खो रही है, जिससे जमीन का कुदरती लचीलापन समाप्त हो गया है। भूवैज्ञानिकों को आशंका है कि जिस तरह से जमीन दोहन के बाद खाली हो रही है उससे जमीन दरकने की घटनाएं हो सकती है। दरअसल बालू के कणों को बांधकर रखने वाले ह्यूमस (नमी) खत्म होने से मिट्टी भुरभुरी होकर ढीली हो जाती है। गौर कीजिए कि हम करोड़ों लीटर पानी निरंतर जमीनी जल भंडारों से खींच रहे हैं ऐसे में धरा की क्या स्थिति होगी?

भूवैज्ञानिक के अनुसार भूजल स्नोतों की दृष्टि से लखनऊ के हालात बेहद गंभीर हैं। भूमिगत जल धाराओं को पहुंचने वाली इस क्षति का सतह के ऊपर से आंकलन कर पाना नियोजकों के लिए मुमकिन नहीं है। इसीलिए भावी खतरे को सरकारी तंत्र भांप पाने में अब तक विफल रहा है। शर्मा कहते हैं कि विडंबना यह है कि इसके लिए कोई अध्ययन तक नहीं किया जा रहा है। यह तब है जबकि अस्सी फीसद पेयजल आपूर्ति भूजल के ही भरोसे है। अन्य व्यावसायिक, औद्योगिक व भवन निर्माण गतिविधियां भी पूरी तरह से भूजल पर टिकी हैं। यहां तक कि नलकूपों के निर्माण व डेवलपमेंट में ही हजारों लीटर भूजल बर्बाद हो जाता है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: बाल सुधार गृह में खूनी संघर्ष, 18 बाल अपचारी घायल

ये भी पढ़ें- हरदोई: नशे और शारीरिक शोषण को लेकर बाल सुधार गृह में हुआ खूनी संघर्ष

ये भी पढ़ें- सिटी रेलवे स्टेशन पर मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बसपा की कार्यकारणी बैठक में मायावती निर्विरोध चुनी जा सकती हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2018 : मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप

ये भी पढ़ें- आईपीएल बैटिंग एक्सचेन्ज का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, 12 लाख बरामद

ये भी पढ़ें- बाबरिया गिरोह का 50 हजार का इनामी खूंखार डकैत दयाराम गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बलवीर यादव को 98.4 % और सोनम यादव को मिले 97.6 % अंक

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने 4 साल में लखनऊ का किया चहुंमुखी विकास

ये भी पढ़ें- जन विरोधी रहा बीजेपी सरकार का 4 साल का शासन- अपना दल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

Related posts

आगरा: शातिरों ने महिला से की ठगी,एटीएम से पैसे निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदला

UP ORG Desk
6 years ago

विरोध से नहीं दिखाई जाएगी फिल्म पद्मावत, मालिकों को कमाई से ज्यादा नुकसान का डर, विरोध के चलते सिनेमा मालिकों ने हाथ खीचे, फिल्म चलाने के लिए एग्रीमेंट भी नहीं किया गया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राजेश्वर सिंह के 7 शहरों के 21 ठिकानों पर आयकर का छापा

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version