कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब नदियों का जलस्तर (flood) बढ़ने लगा है. घाघरा का पानी तेजी से बढ़ रहा है. घाट का पिलर डूब गया है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है. वहीँ कटान भी तेज हो गई है. 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ने के साथ कटान तेज है. मुक्तिधाम की सुरक्षा के लिए बने ठोकर में दरारें दिखाई दी है. कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.  दोहरीघाट के मुक्तिधाम व गौरीशंकरघाट पर कटान शुरू हो गई है.

प्रदेश की प्रमुख नदियों में आज सुबह बाढ़ की स्थिति(rivers flood):

  • यूपी समेत पूरे देश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है.
  • इसके साथ ही भारी बारिश के कारण सूबे की कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
  • इसी क्रम में गुरुवार की सुबह प्रदेश की प्रमुख नदियों में बाढ़ की स्थिति के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं।
  • खीमपुर खीरी में शारदा नहीं खतरे के निशान से 1.06 मीटर ऊपर बह रही है.
  • वहीँ बाराबंकी, गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
  • घाघरा नदी का यह आंकड़ा एल्गिन चरसड़ी बाँध से लिए गए हैं.
  • मऊ में घाघरा नदी गौरीघाट पर खतरे के निशान से 4 सेमी नीचे बह रही है.
  • वहीँ लखीमपुर खीरी में सुहेली नदी खतरे के निशान से करीब बह रही है.
  • बिजनौर में गंगा नदी खतरे के निशान से 9 सेमी नीचे बह रही है.
  • अयोध्या में घाघरा नदी खतरे के निशान से 17 सेमी दूर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें