Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी में गंगा उफान पर, सीढ़ियों पर हो रहा शवों का दाह संस्कार

river ganga

वाराणसी में गंगा का जल-स्तर बढ़ना लगातार जारी है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से घाट के समीप के मंदिर जलमग्न हो गए हैं। सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है, जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गंगा में पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि शवदाह के घाट मणिकर्णिका पर भी पानी सीढ़ियों के ऊपर तक चढ़ गया है, जिससे लोगों को शव का अंतिम संस्कार ऊपर की सीढ़ियों पर करना पड़ रहा है। इलाहाबाद में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और संगम तट पर रहने वाले पंडों के ठिकाने तक पानी में डूब चुके हैं।

इलाहाबाद में इन दिनों गंगा और यमुना उफान पर है। गंगा और यमुना में अचानक पानी तेजी आने से संगम घाट पर रहने वाले घाटिये सुरक्षित स्थानो की तरफ चले गए हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा जताते हुए अलर्ट जारी किया है और सुरक्षित ठिकानों पर जाने की पूर्व सूचना दे दी है।

काशी में गंगा नदी का उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से आस-पास के जिलों में भी नदी का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है। किनारे के मंदिर जलमग्न हैं और घाटों का आपसी संपर्क बाधित हो गया है। जिसके कारण किनारे के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम संस्कार के लिए घाट मणिकर्णिका पर भी पानी सीढ़ियों के ऊपर तक चढ़ चुका है और अब ऊपर की छत पर शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Related posts

गन्ने के खेत में मिले पांच दिन से गायब प्रेमी युगल के शव

Short News
6 years ago

मेरठ: युवती पर धारदार हथियार से किया गया हमला

UP ORG Desk
5 years ago

RTI: एनएचएम से 20.70 करोड़ के चिकित्सा उपकरण!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version