राजाजीपुरम के विभिन्न इलाके वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़के व नालियां बनने के बाद भी वर्षों से इस समस्या का कोई हल अभी तक नहीं निकल पाया है। पानी एकत्र होने से सड़कें उधड़ जाती है जिससे गड्ढ बन जाते हैं। बारिश रुकने के बाद भी जलभराव रहता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें : गाजीपुर: अय्याशी के लिए बने लूटेरे!

नहीं होती है सफाई

  • पूर्व सभासद अंजना मालवीय के अनुसार लोगों ने घरों के सामने की नालियों को ढक रखा है.
  • जिससे पानी ठीक से नालियों में जा नहीं पाता और यही जल भराव का कारण बनता है।
  • सी-ब्लाक निवासी एडवोकेट ललित श्रीवास्तव ने बताया कि निवासियों ने घरों के आगे दो से तीन फीट ऊंचे व पांच से सात फीट लम्बे रैंप बना लिए हैं।
  • इससे सड़कों पर पानी भर जाता है।
  • लोगों की शिकायत है कि बारिश के पहले नालियों की सफाई भी नहीं करायी गई जिससे पानी एकत्र हो रहा है।
  • सबसे बुरा हाल हरदोई रोड स्थित अलमॉस सिटी का है।
  • यहाँ नालियों के चोक होने से जलभराव से लोग घरों मेें कैद होकर रह गये हैं।
  • निवासी डॉ. नसीम के अनुसार मुख्य सड़क तक आने के रास्ते तालाब बन चुके है।

यहां है जलभराव

  • सी-ब्लॉक स्थित एसकेडी एकेडमी से मीना बेकरी, मीना बेकरी से अलितरंग की ओर।
  • सी-ब्लॉक गोल चौराहे से पूरी कोठारी बन्धु की सड़क पर।
  • ए-ब्लॉक की कर्बला व लखनऊ पब्लिक स्कूल के आस-पास की सड़क पर।
  • एफ-ब्लाक के आलमनगर रेलवे स्टेशन व ई-ब्लाक को आने वाली सड़कें, धनिया महरी पुल के आस-पास दीनदयाल कन्या विद्यालय आदि।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें