Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ रेलवे स्टेशन : कहीं पानी के लिए मारामारी और कहीं पानी ही पानी

Char Bag Lucknow Railway Station

एक तरफ केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु यात्रियों को हर हाल में जरुरी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास करते दिख रहे हैं वहीँ लखनऊ के चारबाग स्टेशन की कहानी बिल्कुल इसके विपरीत है। ख़राब पड़े नल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।

जीं हाँ, हम बात कर रहे हैं चार बाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 की जहाँ यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया पानी का नल रेलवे की अनदेखी का शिकार हो रहा है और वो मरम्मत की बाट खोज रहा है। भीषण गर्मी में दिन-ब-दिन चढ़ते पारे से आम जनता का बुरा हाल है और सफर करने वाले यात्रियों को ख़राब नलों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई नलों पर पानी भरने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रहती है और पानी के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लापरवाही का ये आलम है कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर कुछ नलों की स्थिति ऐसी है कि उन नलों से पानी लगातार बहता रहता है और किसी का ध्यान इस इस बर्बाद होते पानी पर नहीं जा रहा है। चार बाग रेलवे प्रशासन को इसपर ध्यान देने की जरुरत है और साथ ही ख़राब नलों की मरम्मत जल्द से जल्द करानी चाहिए ताकि इस तपती गर्मी में यात्रियों को प्लेटफार्म पर पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े और पानी के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति न बनें।

Related posts

एक तरफा प्यार का मामला थाना नगला खंगर इलाके के शिवानंद इंटर कालेज में इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा को युवक ने गोली मार खुद को मारी गोली, युवक कमर में 315 कारतूस की वेल्ट कस कर गया था, मृतक की जेब में भी निकले दर्जन भर कारतूस, एक तरफा प्यार में असफल होने पर दिया घटना को अंजाम।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

अयोध्या के साकेत भवन मंदिर के महंत के गुरु दयानंद दास का अपहरण

Sudhir Kumar
6 years ago

लाइन मैन की करंट के जद में आने से पोल पर झूलता रहा शव

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version