लखनऊ- जो लोग 55 वर्षों तक शासन किए, गुजरात चुनाव में जो मंदिरों में जाने लगे उन्हें ना कभी कुम्भ की याद आई ना कभी योग की. इसके लिए हमें पीएम का धन्यवाद करना चाहिए. भृष्टाचार, अपराधीकरण, प्रदेश को दंगो में झोंकने का जो पाप है वो कुम्भ में धूल सकता है. हम आपके लिए कॉटेज का प्रबंध भी कर देंगे. हम धरोहर बचा रहे हैं तो पिछली सरकार ने अयोध्या में रामायण को बंद कर दिया था.
हम धरोहर बचा रहे हैं- CM योगी
