Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरे पिता ने देश के लिए शहादत दी, हम शहीद परिवार के दिल का दर्द समझते हैं: राहुल गाँधी

We understand the pain of heart of the martyr's family- Rahul Gandhi

मेरे पिता ने देश के लिए शहादत दी, हम शहीद परिवार के दिल का दर्द समझते हैं: राहुल गाँधी

देश के लिए शहादत देने वाले देश के वीर शहीद प्रदीप के परिवार की मिलने के लिए शामली दौरे पर अचानक पहुंचे। जहाँ पहुंचकर उन्होंने परिवार के साथ मुलाकात कर उनके दुःख दर्द को बांटा। शामली में ही राहुल गाँधी ने पुलवामा आतंकी हमले पर   कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले कि हम शहीद के शहादत को नहीं भूल सकते, मेरे पिता के साथ भी यही हुआ था।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे

विधिवत मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  व बहन प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को अचानक यूपी के शामली पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया। दरअसल ये दोनों ही यहां पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी  व बहन प्रियंका वाड्रा मेरठ की सीमा से होते हुए शामली जनपद पहुंचे।  जानकारी के अनुसार प्रियंका और राहुल इस दौरान हाईवे स्थित एक ढाबे पर कुछ देर के लिए रुके जहां उन्होंने नाश्ता किया और ढाबे पर मौजूद लोगों से बात की।

राहुल और प्रियंका के ढाबे पर लोगों से बात करते हुए का फेसबुक पर हुआ था लाइव प्रसारण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल और प्रियंका के साथ राज बब्बर और ज्योतिराज सिंधिया भी मौजूद हैं। इस दौरान फेसबुक लाइव भी किया गया जिसमें राहुल और प्रियंका ढाबे पर लोगों से बात करते दिख रहे हैं।

बुधवार को शहीद जवान अमित की तेहरवीं है जहां शामिल हो सकते है  राहुल

शामली में सबसे पहले राहुल और प्रियंका शहीद जवान प्रदीप के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की। यहां राहुल लोगों के साथ जमीन पर बैठे और शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया।  वहीं प्रियंका गांधी इस दौरान नीले रंग के सूट सलवार और दुपट्टे में शहीद के घर पहुंचे हैं वहीं राहुल ने हमेशा की तरह सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

कैसरगंज: BJP सांसद के बेटे के खिलाफ अवैध बालू भंडारण मामलें में DM का नोटिस

Shivani Awasthi
7 years ago

जिले में तैनात 2001 से 2008 बैच के 27 उपनिरीक्षक बने निरीक्षक, मुग़लसराय थाना प्रभारी शिवा नंद मिश्रा, बलुआ थाना प्रभारी अजय अवस्थी, धानापुर थाना प्रभारी अंकलेश सिंह, बबुरी थाना प्रभारी अवधेश सिंह, कन्दवा थाना प्रभारी महेंद्र पांडेय और इलिया थाना प्रभारी गंगा प्रसाद यादव सहित क्राइम ब्रांच प्रभारी साजिद सिद्क़्क़ी, TSI आशीष सिंह व एसपी PRO द्वारिका पांडेय भी बने इंस्पेक्टर, काफी दिनों से पदोन्नति की राह देख रहे उपनिरीक्षकों को यूपी सरकार ने दिया होली का तोहफा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मन की बात करने वालों का मन चंचल होता है- अखिलेश यादव

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version