उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार सीएम नीतीश कुमार लगातार प्रदेश के कई जिलों में रैलियां कर रहें हैं और कभी महागठबंधन का हिस्सा रहें सपा सुप्रीमों की मुलयायम सिंह यादव के लिए चुनौतियां पेश कर रहें हैं। नीतीश कुमार अपनी रैलियों में प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रचार भी कर रहें हैं। अब सपा ने भी बिहार में नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया है।

  • यूपी सीएम अखिलेश यादव बिहार के मिथिलांचल में नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।
  • अखिलेश यादव 17 अक्टूबर को मधुबनी के टाउन क्लब मैदान से बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
  • अखिलेश यहां किसान, मजदूर और नौजवान महासभा पंचायत को संबोधित करेंगे।
  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहास सपा अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि सपा 12 से 18 अक्टूबर तक लोहिया कि पुण्यतिथि मना रही है।
  • इस पखवाडें के दौरान समाजवादी पार्टी महासभा का आयोजन कर रही है।
  • इस महासभा में जनता के हितों से संबंधित मुद्दों को लेकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
  • यूपी सीएम पहली बार मिथिलाचंद में लोगों को संबोधित करेंगे।

अमर सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जमकर लताड़ा!

नीतीश के तुगलकी फरमान का करेंगे विरोधः

  • देवेन्द्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी में उलझकर विकास और जनहित के मुद्दों को भूल गए हैं।
  • उन्होंने कहा कि हम भी शराबबंदी के समर्थक हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई ठोस नीति नहीं बनायी है।
  • उन्होंने बताया कि पंचायत महासभा में पूरे बिहार से किसान, मजदूर और नौजवान जुटेंगे।
  • इसमें हम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और नीतीश के तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा।
  • सपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
  • राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्थ हो गई है और अपराधियों का बोलबाला है।
  • कर्ज में डूबा हुआ किसान मर रहा है लेकिन नीतिश कुमार को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है।
  • खुद की असफलता छिपाने के केन्द्र को दोष देना राज्य सरकार की फितरत बन गई है।

टॉपर्स स्कैम के मास्टरमाइंड बच्चा राय के साथ सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर हुई वायरल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें