Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में हेलमेट बेचने वालों के आ गये ‘अच्छे दिन’!

helmet necessary

सूबे में सड़क हादसों में होने वाली मौतों को देखते हुए अब दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। गुरूवार को सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, और इसी हफ्ते इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है। आदेश जारी होते ही पूरे प्रदेश में यह नया नियम लागू हो जाएगा।

अब यूपी में दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली-1998 के नियम-18 में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब मोटरसाइकिल, मोपेड व स्कूटर की पिछली सीटों पर बैठने वाले व्यक्ति को हेलमेट पहनना होगा। अब तक सिर्फ वाहन चलाने वाला व्यक्ति ही हेलमेट पहनता है। हालांकि इस प्रस्ताव में पगड़ी बांधने वाले लोगों को इस नियम से छूट दी गई है।

सूबे में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या नियंत्रित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य करने से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया था जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी कर दिया है।

Related posts

पांच लाख रुपये के 40 कीमती फोन वापस कर लखनऊ पुलिस लाई लोगों के चेहरे पर मुस्कान

Sudhir Kumar
6 years ago

लखनऊ : आज सीएम योगी बलरामपुर अस्पताल के समारोह में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास 

UP ORG DESK
6 years ago

महिला हेल्पलाइन ‘181’ की आज शुरुआत करेंगी रीता!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version