उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए आलीशान ऑफिस ‘लोक भवन’ का उद्घाटन सोमवार को सीएम अखिलेश और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने किया।

कार्यालय अच्छा हो तो थोड़ी जलन तो होगी:

  • सीएम अखिलेश ने नए ऑफिस के उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
  • अखिलेश ने नए ऑफिस के जिक्र पर कहा कि, कार्यालय अच्छा हो तो थोड़ी जलन तो होगी ही।
  • उन्होंने आगे कहा कि, समाजवादी लोग रहेंगे तो जनता को लाभ पहुंचाएंगे।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि, 6वां बजट कौन पेश करेगा ये जनता तय करेगी।

विरोधियों पर हमला:

  • उद्घाटन समारोह में सीएम अखिलेश यादव ने अपने विरोधियों पर भी हमला किया।
  • भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा क्या बताएगी कि लखनऊ में क्या काम किया।
  • इसी में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा क्या बताएगी कि, कानपुर, रामपुर में पार्टी ने क्या काम किया है।
  • सीएम ने अपने सभी विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि, विरोधियों के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है।
  • साथ ही चुनाव में जनता द्वारा फैसला किये जाने की बात भी सीएम ने कही।
  • मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, समाजवादियों के काम का कोई मुकाबला नहीं है।
  • खुद का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि, मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता हूँ।
  • इसके साथ ही सीएम ने 22 महीने में एक्सप्रेस-वे बनाने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे भाई की पत्नी के आरोप को बताया गलत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें