WhatsApp ने दायर किया भारत सरकार पर मुकदमा

फेसबुक के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कोर्ट पहुँचा।सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन  के मुद्दे पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है
व्हाट्सऐप ने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक केस फाइल किया है, जिसमें आज से लागू होने वाले नये आईटी नियमों को रोकने की मांग की गई है व्हाट्सऐप बनाम भारत सरकार का केस मंगलवार, 25 मई को फाइल किया गया.
Whatsapp ने भारत सरकार के खिलाफ बुधवार से लागू होने वाले नियमों पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक कानूनी शिकायत दर्ज की है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये नये नियम कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप को प्राइवेसी प्रोटेक्शन कमजोर करने के लिए मजबूर करेंगे.
नये नियमों में व्हाट्सऐप और उस तरह की कंपनियों को अपने मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए मैसेज के ओरिजिन, यानी जहां से सबसे पहले संदेश भेजा गया, का पता रखना होगा. पॉपुलर इंस्टैंट मैंसेंजर ऐप ने कहा कि नये नियमों से यूजर्स की प्राइवेसी प्रभावित होगी.
केंद्र सरकार ने 25 फरवरी 2021 को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MEiTY) की तरफ से Facebook, Twitter, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए 3 महीने के भीतर अपने यहां शिकायत अधिकारी, एक मुख्य अनुपालन अधिकारी और एक नोडल कॉन्टैक्ट अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे. इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें