Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जब क्राइम ही नहीं रहा तो लाइसेंसी बंदूक का क्या करें साहेब जमा कर लीजिए

उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगते हुए देख कर एक बुजुर्ग द्वारा उठाया गया कदम अचंभित कर देने वाला है। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के एन्काउण्टर में आधा दर्जन से भी अधिक अपराधी काल के ग्रास में समा गए है। अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगते देखकर एक बुजुर्ग ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर अपना बंदूक जमा कराने का आग्रह किया।

बता दें कि मुज्जफरनगर के छपार थाना क्षेत्र के भेसा रेडी गांव निवासी मुख्तार राही ने बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते एसएसपी अनंत देव तिवारी को बधाई दिया। कहा कि पहले खेतों में जाते हुए डर लगता था, शाम होते ही खेतों से घर की ओर से भाग लेते थे और अब चारों और भयमुक्त वातावरण है।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में श्रीश्री रवि शंकर ने कहा- अयोध्या में ही बनेगा भव्य राम मंदिर

पचास से अधिक मुठभेड़

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में इन दिनों पुलिस लगातार बदमाशों के सफाए में जुटी हुई है। अब तक पुलिस और बदमाशों के बीच पचास से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुर्दांत बदमाश काल के ग्रास में भी समा चुके हैं। आज एक 75 वर्षीय बुजुर्ग एसएसपी आफिस पहुंचा और एसएसपी अनंत देव तिवारी से कहा कि जब अपराध और अपराधी ही नहीं रहे तो लाइसेंसी बंदूक का क्या करें साहिब इसे आप ही जमा कर लीजिए। यह वाक्या देख वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध होकर वृद्ध को देख रहे थे।

https://youtu.be/59EtYC9VkPw

क्या कहा एसएसपी ने

एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि आए हुए वृद्ध मुख्तार राही बहुत ही भावुक हो गए थे। उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए अपना 12 बोर का लाइसेंसी बंदूक जमा कराने को कहा। अपना लाइसेंसी जमा कराकर यह संदेश देना चाहते हैं कि पहले के समय में अब के समय में काफी बदलाव आ गया है और अपराधियों पर अंकुश लग रहा है। बताया कि पहले वो लोग खेतों में भी काम करने रात को नहीं जा पाते थे और एक बार खेत सिंचाई के लिए मेढ़ काट देते थे तो दुबारा खेतों में जाने की हिम्मत नहीं होती थी। अब खुलकर रात में भी घुम सकतें हैं।

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर एसएसपी की इस अनूठी पहल पर चारों ओर सराहना

Related posts

शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के इटखरी मोड़ के पास से पुलिस ने एक अभियुक्त को 40 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरिफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमेठी:शातिर स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे ।

Desk
1 year ago

देवरिया शेल्टर होम: HC ने सरकार से पूछा-सेक्स रैकेट के पीछे राजनेता तो नहीं?

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version