आज लखनऊ में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें वो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर बरसे. उन्होंने क़र्ज़ माफ़ी से ले कर बारिश के कहर तक, हर मुद्दे पर प्रधान मंत्री को खरी खोटी सुनाई. 

राज बब्बर का बयान:

कांग्रेस नेता ने कहा, “जितने कर्ज आप ने उद्द्योगपतियों को दिए हैं और सुविधाएं दी हैं, उसका आधा ही आम जनता को दे दीजिए, किसानों को दे दीजिए.”

कर्ज माफी के सवाल पर बब्बर के कहा,”कानून व्यवस्था की डींगें हांकने वाले इस बात को ध्यान क्यों नहीं देते कि किसान का कर्ज माफ करने नाम पर किसान की बहू बेटी मांगी जा रही है.”

उन्होंने प्रदहं मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की, “पता नहीं पीएम को शर्म आएगी कि नहीं? कम से कम दो शब्द ही बोल देते. पीएम आंसू बहाने में एक्सपर्ट हैं. झूठ की बुनियाद पर खड़े हैं प्रधानमंत्री.”

पीएम की हंसी को भी नहीं बक्शा:

राज बब्बर ने पीएम की हंसी को भी नहीं बक्शा, बोले, “प्रधानमंत्री विषैली हंसी हंसते हैं.”

उन्होंने पीएम की विज़िट है पर अगला निशाना साधा, “दो दिनों से प्रधानमंत्री आ रहे हैं जा रहे हैं. वह सोते अपने ही पलंग पर हैं इसी लिए लखनऊ नहीं रुके. 70 लोगों की जान गई दैवीय आपदा से, पर पीएम ने उसको ज़्यादा महत्व नहीं दिया क्योंकि लोग मरते रहते हैं पीएम को पैसों के आगे, इंसान नही समझ आते. उनको डॉलर दिखाई देते हैं वो भी उद्दोग पतियों से.”

राज बब्बर ने अमित शाह पर साधा निशाना, “इस दौरे में भी महिलाओं पर लाठियां चलवायीं.

मथुरा: सावन के पहले सोमवार को लगा मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता

सीतापुर: MLC आनंद भदौरिया के साथ सपाइयों ने चीनी मिल पर किया प्रदर्शन

पीएम मोदी ने लिया अमर सिंह का नाम, भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें