झांसी में उमा भारती ने कहा की समाजवादी पार्टी का वोटर कांग्रेस को वोट नहीं देता और इस उपचुनाव में यहां भी वही होने वाला है। सपा का वोटर बसपा को वोट नहीं देगा और बसपा का वोटर सपा को वोट नहीं देगा। यह लोग आने वाले चुनाव में सारी सीट हारेंगे। यह हमारे लिए बहुत अच्छा है।

इस दौरान उमा भारती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सत्ता के लिए पिता को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा सकता है, वह व्यक्ति भरोसे के काबिल कहाँ। उमा भारती ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि गेस्टहाउस कांड में मेरी पार्टी के ब्रम्हदत्त दुबे जी काम आए थे। इस बार मायावती से कहूंगी कि मेरा मोबाइल नम्बर याद रखें, जब संकट पड़ेगा तो मैं उनके काम आऊंगी।

ये भी पढ़ेंः हमारा प्रत्याशी आपके बीच का, बीजेपी वाला तो पैराशूट ले कर आया- अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें