Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कई बार कहने के बाद भी मुलायम सिंह यादव को सैफई जाने से किसने रोका ?

80वें जन्मदिन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में नेताओं संग केक काटकर कार्यकर्ताओं संग खुशी का इजहार किया। जबकि उनले छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में नेताजी के लिए जन्मदिन समारोह का आयोजन किया था लेकिन शिवपाल यादव इंतजार करते रह गये लेकिन उनके भाई मुलायम सिंह यादव सैफई नहीं पहुंचे। ऐसे में सवाल उठता है कि कि नेताजी आखिर सैफई खुद नहीं गए या उन्हें जाने नहीं दिया गया।

मुलायम कह रहे सैफई जाने की बात :

22 नवंबर को लखनऊ स्थित आवास पर मुलायम सिंह यादव की मीडिया से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुलायम सिंह यादव के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, किरणमय नंदा सहित कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे। इस दौरान मुलायम बार-बार सैफई जाने की बात कह रहे हैं लेकिन किरणमय नंदा नेताजी से कैमरे पर लोगों को धन्यवाद देने की बात कह रहे हैं। इसके बाद ही मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और जन्मदिन मनाया लेकिन वे शिवपाल यादव के कार्यक्रम के लिए सैफई नहीं गए।

प्रसपा ने लगाया आरोप :

वीडियो सामने आने के बाद शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रसपा ने कहा है कि नेताजी की इच्छा के विपरीत किरणमय नंदा ने उन्हें सैफई नहीं जाने दिया और बरगलाकर समाजवादी पार्टी कार्यालय लेकर चले गए।

प्रसपा प्रवक्ता दीपक मिश्र ने सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा पर मुलायम सिंह का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार नेताजी का अपमान करने वाले किरणमय नंदा पर आखिर अखिलेश यादव कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ? सपा नेतृत्व क्या कान में तेल डालकर बैठा है ?

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, भाई के साथ खेलते समय कमरे में उठा ले गया था युवक, आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज आरोपी फरार, माधौगंज थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ की निशा ने जीता महिला 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

Shashank
6 years ago

हरदोई – दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत

Desk
3 years ago
Exit mobile version