अभी तक कई विभागों में कुछ मठाधीशों के (punit shukla) तबादले होने के बाद भी उनके जमे रहने के किस्से आप ने खूब सुने होंगे। आइये हम आप को उप चकबंदी कार्यालय लखनऊ में जमे बैठे एक अधिकारी के बारे में बताते हैं।

  • ये अधिकारी बताया जा रहा है कि ये घूसखोर अधिकारी दो माह पहले हो चुके तबादले के बाद भी जमा बैठा है।
  • अधिकारी कई बार इस अधिकारी से कह चुके हैं कि अपना नई जगह चार्ज संभाल लो लेकिन ये सुनने को तैयार नहीं है।

वीडियो: ग्राम पंचायत अधिकारी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरादाबाद हो चुका है तबादला

  • जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग दो की तरफ से पिछली 19 जुलाई को 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे।
  • इन तबादलों में शिव प्रसाद दुग्ध विकास विभाग, उ.प्र. शाशन एवं महा प्रबंधक (प्रशासन) पीसीडीएफ लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर बनाया गया।
  • राज कुमार श्रीवास्तव विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग, उ.प्र. शाशन एवं अपर आयुक्त दुग्ध विकास लखनऊ को वर्तमान पद के साथ महा प्रबंधक (प्रशासन) पीसीडीएफ लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

लखनऊ: दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु ने ब्लेड से काटी जीभ

  • ओम प्रकाश राय उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण रायबरेली को कुलसचिव उ.प्र. प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ बनाया गया।
  • वहीं पुनीत शुक्ला उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ को अपर जिलाधिकारी (नगर) मुरादाबाद बनाया गया।
  • ये भी कहा गया था कि सम्बंधित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए बिना ज्वाइनिंग पीरियड का उपयोग करते हुए 24 जुलाई 2017 तक नवीन तैनाती के जनपद/विभाग में प्रत्येक दशा में कार्यभार कर लें।

लामार्ट के एक और छात्र को बेरहमी से पीटा, नाख़ून से गर्दन नोची

  • स्थान्तरित अधिकारियों के द्वारा नई तैनाती के स्थान पर कार्यभार ना ग्रहण करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
  • इतनी चेतावनी के बावजूद उप संचालक चकबंदी मुख्यालय से दो माह से ज्यादा हो गयालेकिन पीसीएस अधिकारी पुनीत शुक्ला ने पद नहीं छोड़ा और वह यहीं जमे बैठे हैं।
  • बताया जा रहा है कि इस समय चकबंदी विभाग में स्क्रीनिंग एवं झूटी शिकायतों का दौर चल रहा है।
  • इसलिए ये अधिकारी जमकर पैसा लूटकर अपनी जेब गरम कर रहा है।
  • पुनीत शुक्ला मुख्यमंत्री पर भारी पड़ रहा है और स्क्रीनिंग के नाम पर पैसा वसूल रहा है।
  • इसीलिए वह कार्यमुक्त नहीं हो रहा है।
  • इससे (punit shukla) नए अधिकारी भी चार्ज नहीं ले पा रहे हैं।

लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें