Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

4 माह की गर्भवती को डाक से भेजा तीन तलाक

wife mailed to triple talaq

wife mailed to triple talaq

मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है इस  महिला को मैसेज या whatsapp से नही डाक से तीन तलाक मिला है.देश में तीन तलाक रुकने का नाम नही ले रहे है.युवती पहले से दंगा पीड़ित है.पड़ोस के युवक ने युवती का अपहरण कर लिया था  जिसके बाद लोगों ने समझा कर उसी से युवती का निकाह करवा दिया था. निकाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न युवती पर जारी रहा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया गया.

 

पीड़िता इस समय 4 माह की गर्भवती भी है

मुजफ्फरनगर में डाक द्वारा तीन तलाक .जिला मुजफ्फरनगर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है.  जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को डाक से तीन तलाक भेजा है. आपको बता दें कि पीड़िता दंगा पीड़ित भी है. और दंगे के बाद अंजू का परिवार भोरा कला गांव से विस्थापित होकर जानसठ थाना क्षेत्र के गांव बलवा में आ गया था. जिसके बाद उसका परिवार यही पर रह रहा था.  इसी बीच उसके पड़ोस के ही एक युवक हारुन ने युवती का अपहरण कर लिया लेकिन बरामदगी के बाद परिजनों ने समझौता कर उसी  युवक से युवती का निकाह कर दिया था. लेकिन निकाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न युवती पर जारी रहा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया गया. इसी बीच युवती को एक बेटी  भी पैदा हुई. पीड़िता इस समय 4 माह की गर्भवती भी है.

नही रुक रहे तीन तलाक के मामले

देश में जहां तीन तलाक पर कानून पर चर्चा है वही तीन तलाक को लेकर मौजूदा हालात को देख कर कुछ सही नही लगता है. कुछ लोगों को कानून का कोई डर नही है अभी हला ही में मुजफ्फरनगर में पत्नी को तीन तलाक देकर छत से फेक दिया गया था.जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की रीढ़ की हडडी टूट गयी थी.यह मामला मुजफ्फरनगर का था और आज एेसा ही कुछ मुजफ्फरनगर में फिर हुआ है.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- भविष्य को देखें आज में जीने की कोशिश करें- न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर

Related posts

इटावा में ‘बाबरी मस्जिद’ पर कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री शिवपाल करेंगे शिरकत!

Divyang Dixit
8 years ago

इस ‘मुद्दे’ पर बसपा के समर्थन में उतरी सपा और…

Kamal Tiwari
8 years ago

शराब पीने के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version