[nextpage title=”ताजनगरी वाईफाई फ्री जो ऑटो ” ]

ताजनगरी में एक ऑटो आजकल काफी पसंद किया जा रहा है क्योकि इसमें वाईफाई फ्री जो है। आगरा में अब जो भी इसमें सवारी कर लेता है वो दोबारा इसी ऑटो को खोजता है।

जानिये और क्या-क्या सुविधायें है इस ऑटो में ?

  • यह आगरा का पहला ऑटो जिसमे वाईफाई लैस है।
  • ऑटो में हाई स्पीड इंटरनेट है।
  • सवारियो से इस सुबिधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही लिया जा रहा है।
  • आगरा के इफराक खान जो की पेशे से ऑटो चालक है।
  • जिन्होंने अपने ऑटो को वाईफाई  सुविधा से लैस किया हुआ है और वो भी बिलकुल मुफ्त ।
  • जब इस बारे में इफराक से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज के समय में ताजनगरी आगरा में पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं।
  • और उनके देश में इन्टरनेट का इस्तेमाल और आवश्यकता बहुत है।

अगले पेज पर देखिये ताजनगरी में दौड़ता फ्री वाईफाई ऑटो:

[/nextpage]

[nextpage title=”ताजनगरी वाईफाई फ्री जो ऑटो ” ]

  • पर्यटक जब स्टेशन से होटल जाने के लिए ऑटो में बैठता है तो उसके मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता।
  • जिसके चलते पर्यटक को काफी बार तकलीफ होती है।
  • इसी वजह से जब से मैंने अपने ऑटो में यह वाईफाई मुफ्त की सुविधा दी है।
  • तभी से पर्यटक भी बहुत खुश होते है और उल्टा पैसा भी अच्छा मिलता है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें