लखनऊ। देश की प्रथम और अग्रणी आउटडोर व एडवेंचर ऐक्टिव लाइफस्टाइल एसेसरिज कंपनी, वाइल्डक्राफ्ट ने हजरतगंज के अपने 10वें स्टोर के साथ उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया। वाइल्डक्राफ्ट ने अपने पूर्व आउटलेट को रोजाना घूमने और एडवेंचर आउटिंग के शौखिन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख के फ्लैगशिप स्टोर्स में अपग्रेड किया है।


हजरतगंज में खोला गया स्टोर

  • हजरतगंज स्टोर, एडवेंचर आउटिंग में सर से पाँव तक इस्तेमाल होने वाले खास पहनावे जैसे पर्फोर्मन्स ड्रेसज, फुटवियर और एसेसरीज से पूरी तरह सज्जित है।
  • वाइल्डक्राॅफ्ट का यह दो मंजिला स्टोर शुक्रवार को खोला गया।
  • वाइल्डक्राफ्ट के सह संस्थापक, गौरव डबलिश ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते और बदलते शहरी जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रख कर, पिछली कुछ तिमाहियों में, हमने पूरे उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बरेली और मेरठ) में 10 एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ अपनी उपस्थिति और मार्केट निवेश को बढ़ाया है।
  • आज पूरे उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज हमारे 200 से अधिक मल्टी ब्रांडेड स्टोर हैं।
  • हमारी रिटेल विस्तार कार्यक्रम में, वाइल्डक्राफ्ट की आगामी 3 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 10 और एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना है। 


यूपी और एनसीआर में 13 स्टोर

  • उन्होंने कहा कि लखनऊ राज्य की राजधानी है।
  • उत्तर भारत का एक प्रमुख शहर होने के साथ एक पर्यटक केंद्र और पूरे हिमालयन श्रृंखला की पहुंच के साथ समृद्ध है।
  • हजरतगंज फ्लैगशिप का लक्ष्य है आउट्डॉर एडवेंचर के शौखिन सैलानियों की जरूरतों को पूरा करना है।
  • कपड़े, फुटवियर और एसेसरीज की विश्वस्तर पर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पाद की बिक्री को बढ़ाने के साथ, हम अपने सम्पूर्ण बिजनेस योगदान से उत्तरप्रदेश के राजस्व को चौगुना करना चाहते हैं।
  • उन्होंने बताया कि वाइल्डक्राफ्ट एक ऐसा ब्रांड है जो अपने सामान की पांच साल की वारंटी शुरुआत से ही उपलब्ध करवाता है।
  • उन्होंने कहा कि ये कंपनी साऊथ एशिया की सबसे बड़ी भारतीय कंपनी है।
  • यूपी में 10वां और एनसीआर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 13वां स्टोर है।


UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें