राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की तर्ज पर यूपी से भी भाजपा को भगाएंगे। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव शुक्रवार देर रात सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गये थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि फिलहाल तो हम सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने आये हैं। लेकिन, हमारी कोशिश होगी कि यूपी में अगली सरकार महागठबंधन की बने।
- लालू यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए एकजुटता का संदेश दिया।
- लालू यादव ने कहा कि हमें बीजेपी को देश से बाहर करना हैं।
- हम लोग बीजेपी को गीदड़ की तरह देश से बाहर कर देंगे।
- जदयू नेता शरद यादव ने भी लालू के बयान का समर्थन किया।
- शरद यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी लोगों को एक साथ आना जरूरी है।
बसपा से संभव नहीं गठबंधनः
- वहीं, जब लालू यादव से बसपा से गठबंधन के बारे में सवाल पूछा गया।
- तो उनका सीधा सा जवाब था कि फिलहाल ऐसा नहीं हो पायेगा।
- लालू के इस बयान ने साफ किया कि वह अपने समधी मुलायम के साथ रहेंगे।
- राजद प्रमुख मुलायम को उनकी महागठबंधन की कोशिशों में मदद भी करेंगे।