मोटर टेनिंग स्कूलों की मनमानी का आलम ये है की वो लोगों को बिना ट्रेनिंग दिए ही सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं और पब्लिक भी ये सर्टिफिकेट लेकर सीधे आरटीओ कार्यालय पहुंच रही है और आरटीओ कार्यालय उन्हें लाइसेंस जारी कर रहे हैं। शहर में कुछ मोटर ट्रेनिंग स्कूल ऐसे हैं जिनके वाहनों की हालत काफी खस्ता है। बिना ड्राइविंग सिखाए ही ट्रेनिंग स्कूल ज्यादा पैसे लेकर लोगों को सर्टिफिकेट उपलब्ध करा रहे हैं। ट्रेनिंग स्कूल संचालकों की इस तरह की शिकायतें आरटीओ कार्यालय में की गई हैं। शिकायत मिलने के बाद इस पर कार्यवाही की तैयारी है।

ये भी पढ़ें : हंटरवाली बेटी: MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

जारी किया गया नोटिस

  • सहायक संभागीय प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
  • उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय में मोटर ट्रेनिंग स्कूलों से सर्टिफिकेट लेकर आने वाले लोगों ने शिकायत की है।
  • जिसके मुताबिक मोटर ट्रेनिंग स्कूल लोगों को सही ट्रेनिंग नहीं दे रहे हैं।
  • उनके वाहनों का रंग उड़ गया है। वाहनों की स्थिति संचालित होने लायक नहीं है।
  • बावजूद इसके पुराने कंडम वाहनों से ड्राइविंग सिखाई जाती है जो काफी घातक है।
  • ट्रेनिंग स्कूल के नाम पर दर्ज वाहनों से ट्रेनिंग न देकर उन्हें सड़क़ पर संचालित किया जा रहा है।
  • इस तरह की गंभीर शिकायतें मिलने के बाद शहर में संचालित कुल 42  ट्रेनिंग स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।
  • नोटिस में तीन दिन के अंदर आरटीओ कार्यालय में ट्रेनिंग स्कूल के वाहन व कागज और पिछले तीन महीने का रजिस्टर पर दर्ज डाटा लाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें : यागी सरकार ने इन घोटालों की जांच के दिए आदेश!

  • जिन ट्रेनिंग स्कूलों को नोटिस भेजा गया है उनमें 15 व्यावसायिक व 27 निजी स्कूल शामिल हैं।
  • एआरटीओ ने बताया कि कार्यालय आने वाले वाहनों की फिटनेस संग उनका भाौतिक परीक्षण होगा।
  • सही पाए जाने वाले वाहनों को ग्रीन सिग्नल दिया जायेगा।
  • साथ ही मानकों को पूरा न करने वाले वाहनों को रेड सिगनल देने की तैयारी है।
  • एआरटीओ ने शहर में संचालित सभी निजी व व्यावसायिक मोटर ट्रेनिंग स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
  • और साथ ही तीन दिन के अंदर अपने वाहन व सभी कागजातों समेत उपस्थित होने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें : वीडियो: गोमती नगर में लाखों की डकैती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें