Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: युवक ने गांव की महिला पर बीवी-बच्चे को बेचने का आरोप लगाया

woman accused of selling wife and child of a man in Barabanki

woman accused of selling wife and child of a man in Barabanki

सोइना रोहना मीरापुर गांव से 25 जनवरी को एक 30 वर्षीय महिला अपने सात साल के एक बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। उसके पति ने गांव के ही एक महिला पर अपनी पत्नी व पुत्र को बेच देने का आरोप लगाते हुए बाराबंकी पुलिस को तहरीर दी है। जब इस मामले को लेकर जब क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समर बहादुर सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इसकी तत्काल व गम्भीरता से जाँच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

क्या है पूरा मामला?

कोतवाली पहुंचे अवधेश कुमार सुत केशव दत्त मिश्र निवासी सोइना मजरे रोहना मीरापुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ने सुबेहा थाने में आरोप लगाते हुए शिकायत की। आरोप है कि गाँव ही एक महिला ने उसकी 30 वर्षीय पत्नी संगीता व सात साल के एक बेटे रूद्रे को कहीं गायब कर उन्हें बेच दिया है। उसके हमवार करने पर ही पत्नी संगीता, अपने बेटे के साथ घर से गायब है।

बेटी पर भी मंडरा रहा संकट का साया

पुलिस को बताई कहानी में उसने बताया कि आरोपी महिला आशा बेहद शातिर व चालाक किस्म की औरत है। अवधेश ने बताया कि मेरे साथ रह रही 11 वर्षीय बेटी उमा पर भी आरोपी महिला की गलत निगाह है और वह बार बार मेरी बेटी को उसकी माँ और छोटे भाई से मिलाने की बात भी कहती है।

बाराबंकी पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

पीड़ित अवधेश कुमार ने सुबेहा पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी और बच्चे की काफी दिनों तक खोजबीन करने के बाद जब 25 फरवरी 2018 को इस मामले की तहरीर दी। तो सुबेहा पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की जगह उल्टा उसे भगा दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे पीड़ित को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता सता रही है और वह अपनी पत्नी व बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रहा हैं।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

कोर्ट में पेशी के बाद विक्रम कोठारी को लेकर सीबीआई दिल्ली रवाना

Kamal Tiwari
7 years ago

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली सासनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 3 तमंचा, 5 कारतूस, 4 मोटरसाईकिल, एक वीडियो कैमरा, लूट की नगदी और जेवरात बरामद किये है, सासनी पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों बदमाशों में कोमल बघेल जनपद अलीगढ़ से 15 हजार का इनाम घोषित है, कोतवाली सासनी क्षेत्र के नगला घना मोड़ से पुलिस ने तीनो बदमाशो को गिरफ्तार किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को किया अगवा, मारपीट कर ₹25000 छीने, गोली मारकर किया घायल, देर रात शारदा नहर पुल के पास छोड़ा, घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के निकट की, घायल ड्राईवर को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल, घायल ड्राइवर जिला अस्पताल में भर्ती ।

Desk
7 years ago
Exit mobile version