राजधानी के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी है। यहां एक महिला ने वरिष्ठ नागरिक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि यह शख्स खुद को सेवानिवृत कर्नल बता रहा है। आरोप यह भी है कि विरोध करने पर इसने उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया। अब बदनाम करने के लिए जगह-जगह अश्लील पोस्टर और धमकी भरी पर्ची चिपका रहा है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- इसी थानाक्षेत्र में रहने वाली पूनम (नाम काल्पनिक) अपने परिवार के साथ रहती है।
- पीड़िता के मुताबिक, खुद को रिटायर्ड कर्नल दलबीर सिंह बता रहा यह शख्स पहले महिला के घर आता जाता था।
- एक दिन वह महिला के घर में घुस गया। अकेला पाकर उसने महिला के साथ उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी।
- महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौड़े, इस दौरान आरोपित हवा में पिस्टल लहराता हुआ जान से मारने और अपहरण की धमकी देते हुए भाग गया।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
- पीड़िता ने बताया कि अश्लीलता व धमकी भरी पर्ची चिपकाते समय उसने आरोपित को हिम्मत दिखाते हुए पकड़ा तो उसने फिर अश्लील हरकत की।
- अब वह जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दे रहा है।
- पीड़िता का कहना है कि उसने 30 दिसंबर 2016 थाना कंकरखेड़ा में आरोपी के खिलाफ शिकायत कराई थी।
- लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एसएसपी दफ्तर पहुंची डरी हुई पीड़ित महिला
- पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित महिला सोमवार को समाजिक संस्था ‘सारथी’ की अध्यक्ष कल्पना पाण्डेय व सचिव अशोक शर्मा व सूरज पाल सिंह सहित पूरी टीम के साथ एसएसपी मेरठ के दफ्तर पहुंची।
- पीड़िता ने दोबारा शिकायत कर सुरक्षा देने की मांग की है।
- पीड़ित महिला ने हमारे संवाददाता को बताया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
- आगर मुझे इंसाफ न मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'Sarathi'
#'सारथी'
#Ashok Sharma
#dalbir singh
#fantasy Pandey
#intimidation
#Kidnapping
#meerut police
#Meerut SSP office
#Obscene gestures
#Pistol
#retired Cornel
#senior citizens
#social organization
#Suicide
#Suraj Pal Singh
#tampering
#अपहरण
#अश्लील हरकत
#आत्महत्या
#एसएसपी कार्यालय मेरठ
#कल्पना पाण्डेय
#छेड़छाड़
#दलबीर सिंह
#धमकी
#पिस्टल
#मेरठ पुलिस
#रिटायर्ड कर्नल
#वरिष्ठ नागरिक
#सचिव अशोक शर्मा
#समाजिक संस्था
#सूरज पाल सिंह
#सेवानिवृत कर्नल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.