उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में चची ने अपने भतीजे पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए आरोपी युवक का प्राइवेट काट दिया। खून से लथपथ युवक चीखने चिल्लाने लगा तो घरवाले दौड़े और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

कई महीनों से कर रहा था एकतरफा प्यार

जानकारी के मुताबिक, मामला बसरेहर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवक को अपनी चाची से एकतरफा प्यार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका भतीजा पिछले कई महीनों से उस पर बुरी नजर रखता आ रहा था। चाची ने उसकी हरकतों पर गौर नहीं किया। महिला का आरोप है कि हद तो तब हो गई जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी उसके कमरे में घुस गया।

इज्जत बचाने के लिए काट दिया प्राइवेट पार्ट

आरोप है कि भतीजे ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लीलता करने लगा। विरोध पर आरोपी ने महिला का मुंह दबा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए पास पड़े सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी का गुप्तांग काट लिया। इसके बाद महिला ने तत्काल थाना बसरेहर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। महिला का कहना है कि उसने इसलिए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया ताकि अब वह किसी और से भी रेप नहीं कर पायेगा।

ये भी पढ़ें- दूल्हे ने 9 महिलाओं से की शादी, झगड़े के बाद पोल खुली तो हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- रामपुर में डबल मर्डर: सपा नेता और होमगार्ड की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- मथुरा में डबल मर्डर: युवक-युवती को गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में प्राइवेट बस ने बारातियों को कुचला, 6 की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- अवैध संबंधो के चलते पति ने ईंट से कूचकर की पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- आगरा: मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, तनाव

ये भी पढ़ें- SBI के शाखा प्रबंधक ने खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये, सदमें में ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें- सेना के मध्य कमान का 55वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ये भी पढ़ें- एसटीएफ के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के पाँच सदस्य

ये भी पढ़ें- हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश विकास संवाद’ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें