यूपी के अमेठी जिला के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के गाँव शेखपुर में बुधवार को़ लगभग 5 माह पहले संदिग्ध परिस्थियो में मौत होने के बाद दफन की गई महिला का शव कब्र से खोद कर बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के बेटे मनीष कुमार कोर्ट से अपनी माँ की हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से निकलवाकर पुनः पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की थी।

क्या है पूरा प्रकरण

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर गांव निवासी सुरजी (45) पत्नी स्व राम सजीवन 25 फरवरी रविवार की रात घर में मौजूद थी। मृतका के दोनों बच्चे घर के बगल ही मंगलोत्सव का कार्यक्रम देखने गए थे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद बच्चे घर लौट आए मृतका की बेटी के अनुसार घर का दरवाजा उसकी मां ने खोला, जिसके बाद घर के सभी सदस्य सो गए।

सन्दिग्ध परिस्थियों में हुई थी महिला की मौत

मृतका सुरजी की बेटी ने बताया कि वो जब रात में कार्यक्रम देखकर वापस घर आई तो उसकी माँ ने दरवाजा खोला। जिसके बाद वह सो गई, लेकिन जब सुबह उठी और देखा कि बिस्तर इधर उधर पड़ा है और मॉ के चेहरे पर दाग और चोट के निशान है। तब मैंने मॉ को आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर न पाकर अपनी बड़ी मॉ को बुलाकर लायी। तब बड़ी मॉ ने हमे बताया कि इस दुनिया में अब आपकी मॉ नही रही चीख पुकार सुन गाँव के लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची शुकुलबाजार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गाँव के पास ही दफना दिया गया था। इस मामले में पुलिस पाँच लोगो के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।

कोर्ट ने दिया पुनः पोस्टमॉर्टम का आदेश

केस दर्ज होने के बाद मृतका के बेटे ने कोर्ट से शव का पुनः पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट का आदेश होने पर बुधवार को शेखपुर गांव में एसडीएम मुसाफिरखाना अभय कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश, नायब तहसीलदार विद्या सागर मिश्रा व पुलिस बल की मौजूदगी में सुरजी का शव कब्र खोदकर बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- संभल में डबल मर्डर: पत्नी और सास की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती अभ्यर्थी को ट्रॉमा सेंटर में जमकर पीटा, धक्के मारकर बाहर फेंका: वीडियो

ये भी पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर 5 महीने बाद कब्र खोदकर फिर निकाली गई महिला की लाश

ये भी पढ़ें- मथुरा में ट्रिपल मर्डर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- एशिया में सबसे ज्यादा अकेले चारबाग में 400 से ज्यादा होटल, अवैध होटलों की भरमार

ये भी पढ़ें- माँ ने की थी अपनी 6 वर्षीय बेटी की हत्या, पति सहित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चारबाग होटल अग्निकांड में मुकदमा दर्ज, देखें मृतकों के नाम की सूची

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, 5 अन्य घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ सिंह 20 जून से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, योग दिवस में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें