राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त सड़क पार कर रही एक महिला की वाहनों की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इस हादसे के दौरान लखनऊ सीतापुर राज्यमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। जिसे पुलिस ने काफी देर पर हटवा पाया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को अपने फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना इटौंजा थाना क्षेत्र की है। यहां सोमवार सुबह तड़के करीब 8:00 बजे अर्जुन पुर चौराहा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों के बेहोश होने से उनके नाम पता नहीं चल पाए हैं। जबकि सड़क पार कर रही महिला कलावती (60) पत्नी रमेश निवासी मंडॉली इटौंजा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से महिला के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पिकअप कब्जे लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इनपुट – ज्ञानेंद्र

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें