Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाथरस में दलित महिला की हत्या, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

woman found dead man arrested for murder case in hathras

woman found dead man arrested for murder case in hathras

इलाहबाद में दलित छात्र की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया था कि यूपी के हाथरस जिला में एक दलित महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी उसे लगभग एक महीने से अपनी पत्नी बताकर रख रहा था, सोमवार सुबह जब मकान मालिक घर गया तो मकान के भीतर खून बिखरा देख वह दंग रह गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने मकान में महिला का शव रक्तरंजित शव देखा तो वह भी सन्न रह गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। इस घटना में मृत महिला के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी सैम्पल लिए हैं। 

सनकी प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के बेलनसाह कोठी इलाके में अलीगढ़ के औरंगाबाद की रहने वाली अंजली (28) अपने दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी मनीष के साथ करीब एक महीने से यहां रह रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को एक महिला की हत्या के बारे में सूचना मिली थी। वह पुलिस बल के साथ मौके पर गए। छानबीन में पता चला कि उसका प्रेमी अपनी पत्नी बताकर उसे अपने साथ रख रहा था।

पुलिस की पड़ताल में सामने निकल कर आया कि महिला से उसका प्रेमी पीछा छुड़ाना चाह रहा था। लेकिन वह उसके साथ ही रहने की जिद कर रही थी। इसीलिए गुस्से में आकर सिरफिरे ने सोते समय धारदार हथियार से वार कर उसका गला रेतकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- सीएम ने डिजिटल कुंभ म्यूजियम व शिल्पग्राम के लिए मांगे 266 करोड़

Related posts

कृषि विवि में प्रवेश परीक्षा 12,13 मई को, आईसीएआर ने जारी किया नोटिफिकेशन, अप्रैल से शुरु होगी आवेदन की प्रक्रिया।

Desk
7 years ago

पड़ोसी युवक ने चाकू के दम पर दलित युवती से किया जबरन बलात्कार। लड़की के चीखने पर मां पहुची। सारा माजरा समझने पर मां ने शोर कर के परिवार के अन्य लोगों को इकट्ठा किया। परिजनों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार। परिजनों का आरोप पुलिस लड़की पर बयान बदलने के लिए डाल रही दबाव। पीड़ित युवती को सीएचसी बांगरमऊ से प्राथमिक जांच के बाद जिला अस्पताल किया रेफर। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जाफराबाद का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शाहजहांपुर: मामूली विवाद में पति ने काटी पत्नी की नाक

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version