उत्तर प्रदेश में भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार में कई योजनाएं चला रहे हों लेकिन यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ये हम नहीं बल्कि आये दिन महिलाओं के साथ घट रही घटनाएं खुद इसकी हकीकत बयां कर रही हैं।
  • ताजा मामला उन्नाव जिले का है, यहां एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।
  • महिला का आरोप है कि वह ट्रेन से उन्नाव की तरफ से कानपुर जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसे अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया।
  • महिला ने खुद को बदहवास हालत में अज्ञात स्थान पर पाया।
  • महिला की हालत देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
  • पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बना दी है।
  • महिला के बताये गए हुलिए के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

गैंगरेप की घटना सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूले

  • एसपी उन्नाव पुष्पांजली देवी ने बताया कि पीड़िता अहमदाबाद की रहने वाली है।
  • उन्नाव के सदर कोतवाली इलाके में कानपुर लखनऊ हाइवे के किनारे बदहवास हालत में सड़क के किनारे मिली युवती ने जब पुलिस को अपने साथ हुई हैवानियत की बात बताई तो पुलिस के होश उड़ गए।
  • दरहसल अहमदाबाद की रहने वाली सलमा (नाम काल्पनिक) किसी बात को लेकर परिवार से विवाद के बाद ट्रेन से अपने गांव हमीपुर जिले के राठ के लिए निकली।
  • वह कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद जब वो अपने गांव जाने के लिए बस स्टेशन पर पहुची तो वहां पर उसके क्षेत्र के रहने वाले 2 युवक स्कार्पियो गाड़ी से युवती को मिले।
  • गांव की तरफ ही जाने की बात कहकर युवती को बैठा लिया।
  • पीड़िता की माने तो थोड़ी दूर चलने के बाद वह बेहोश हो गयी और जब उसे होश आया तो गाड़ी में 5 लोग सवार थे।
  • पीड़िता ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो सभी ने मिलकर उसके साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया।
  • बदहवास हालत में हाइवे के किनारे फेंक दिया।
  • वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें