उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला में नौकरी दिलाने के बहाने डिप्टी सीएमओ, रिटायर्ड सीएमओ व स्टेनो ने युवती के साथ दो बार दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। तो युवती ने डीजीपी से मिलकर अपनी गुहार लगाई। जिसके बाद गजरौला थाने में तीनों अधिकारियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया। हालांकि युवती ने मीडिया के सामने इस पूरी घटना के कुछ फोटो और ऑडियो उपलब्ध करवाए हैं। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते युवती शनिवार को राजधानी आयी और एक निजी होटल में होटल मीडिया के सामने अपना दुखड़ा सुनाया।

जानकारी के मुताबिक, मामला अमरोहा जिला के नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती नगर के एक नर्सिंग होम में नर्स की नौकरी करती थी। युवती का आरोप है कि जनवरी 2018 में उसकी मुलाकात डॉ. मुमताज अंसारी से हुई। जिन्होंने स्वयं को रिटायर्ड सीएमओ बताया और युवती की स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगवाने की बात कही। दो फरवरी 2018 को डॉ मुमताज अंसारी युवती के घर पहुंचा और उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया। 18 फरवरी को पुनः डॉ मुमताज अंसारी अमरोहा के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर दिनेश खत्री व स्वास्थ्य विभाग स्टेनो विजयपाल सैनी के साथ युवती के घर पहुंचा और तीनों ने युवती के साथ बलात्कार किया। युवती ने मोबाइल फोन का कैमरा चालू कर दुष्कर्म की वीडियो बना ली। युवती का आरोप है कि उक्त अधिकारियों ने दुष्कर्म के बाद उस पर दबाव बनाने के लिए युवती व उसके भाई के खिलाफ एक फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया। आप पीड़िता आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए न्याय की गुहार लगा रही है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: वीडियो वायरल होने के बाद अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कलानिधि नैथानी हो सकते हैं लखनऊ के नए एसएसपी, आईपीएस दीपक कुमार हटाये गए

ये भी पढ़ें- एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार हटाए गए, कलानिधि नैथानी हो सकते हैं नए कप्तान

ये भी पढ़ें- SBI की मुख्य शाखा के प्रशासनिक भवन में 9वें तल लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मुठभेड़: 50-50 हजार के दो डकैत ढ़ेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें- पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें