Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

Woman Gangraped

young girl allegedly gang raped after kidnapped for register in barabanki

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पिछले दिनों महिला सुरक्षा के लिए डीजीपी के निर्देश में अभियान चलाये गए। फिर भी अभियान का भी कोई असर लोगों पर नहीं दिख रहा है। ताज़ा मामला बुलंदशहर जिला का है। यहां खेत गई एक महिला खेत में अर्धनग्न अवस्था में बेहोश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला ने गांव के ही तीन युवकों पर चाकू दिखाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि हैवानों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला सिपाहियों की मदद से महिला को अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]महिला से बलात्कार कर वीडियो बनाया[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना अरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की एक महिला ने बताया कि वह खेत में घास काटने गई थी। पीड़िता का आरोप हैं कि उसे अकेला देख गांव के तीन युवक वहां पहुंच गए और उसे जबरन पकड़ लिया। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर बलात्कार किया। आरोप ये भी है कि आरोपियों ने इस दौरान महिला का वीडियो भी बना लिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दी तब जाकर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बुलंदशहर रईस अख्तर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बरामद कर लिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News In Hindi” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछा योग दिवस की तैयारियों का हाल

Sudhir Kumar
7 years ago

अतीक का खौफ: 17 माह बाद भाई के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Kamal Tiwari
8 years ago

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अप्रैल को यूपी हंड्रेड पर शाम को 7:25 पर बजे बम से उड़ाने की दी थी धमकी, धमकी देने वाला आरोपी मानसिक रूप से बताया जा रहा है कमजोर, पुलिस कर रही है पूछताछ, थाना सिविल लाइन इलाके के हमदर्द नगर का निवासी आरोपी अब्दुल्ला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version