Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी: सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन गंभीर रूप से घायल

woman including 2 men-seriously burned due to cylinder-blast

woman including 2 men-seriously burned due to cylinder-blast

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार शाम सिगरा थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते समय एक लीकेज सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। हादसे में घर के व्यक्ति समेत दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों अन्य झुलसे युवकों को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल भेजा गया।

क्या था मामला

सिगरा लहरतारा रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में रेल के गार्ड रविशंकर उपाध्याय का सरकारी क्वार्टर हैं। सिलेंडर गैस खत्म हो जाने के बाद घर मे दूसरा सिलेंडर जब आया।

जिसके बाद से ही वह लीक हो रहा था। जिसकी सूचना संबंधित गैस एजेंसी को दे दी गई थी। पर कोई मकैनिक उसे ठीक करने नहीं आया।

देर शाम को उपाध्याय की पत्नी ने क्षेत्र के ही दो मकेनिक को सिलेंडर ठीक करने के लिए बुलाया। वह लीकेज ठीक कर सीलेंडर को जैसे ही चेक करने लगे उसमें आग लग गई।

जब तक आग पर काबू पाया जाता, आग ने विकराल रूप ले लिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सीलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।

हादसे में तीन गंभीर घायल

इस हादसे में रविशंकर की पत्नी इंद्रावती देवी (55 वर्ष), मकैनिक सोनू व एक अन्य निवासी फुलवरिया गंभीर रूप से झुलस गए।

गंभीर हालत में इंद्रावती को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू और उसके साथी को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।

गैस कंपनी की लापरवाही

कॉलोनी में रहने वाली प्रभा गुप्ता, सुनीता तिवारी और अन्य महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर में खराबी की सूचना देने के बाद भी एजेंसी के लोग मैकेनिक नही भेजते है। ऐसे में हम लोगो को बाहर से मैकेनिक बुलाना पड़ता है।

Related posts

गौ रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने मारा घर में छापा, घर में चलता मिला अवैध स्लाटरहाउस, पुलिस ने छापे के दौरान पकड़ा प्रतिबंधित पशुओं का मांस और काटने के उपकरण, घर में काटने के लिए बंधा प्रतिबंधित पशु भी किया बरामद, मौके से आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज, कोतवाली गुन्नौर के गाँव सैजना मुस्लिम का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

कठौता झील के पास अवैध निर्माण पर एलडीए सख्त.

kumar Rahul
7 years ago

गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गांव में दबंगों ने जमीनी विवाद में दलित युवक को मारी गोली, युवक की हालत नाजुक, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version