राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर एक व्यवसायी ने पांच माह पूर्व मंदिर में प्रेम विवाह किया। इसके बाद शिक्षिका के नाम से एक निजी बैंक से चार लाख का लोन निकलवाकर रुपये हड़प कर लिए और उसे मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित शिक्षिका के आरोप पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

इंस्पेक्टर बंथरा बलवंत शाही के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली एक युवती शिक्षिका है। उसका आरोप है कि वह अनुसूचित जाति की है। बंथरा निवासी व्यवसायी अजय गुप्ता ने प्रेम जाल में फंसाकर 10 दिसंबर 2017 को एक मंदिर में उससे प्रेम विवाह किया। अजय ने कुछ दिन उसे अपने साथ रखा फिर प्रताड़ित करने लगा। शादी के बाद उसने कहा कि तुम महिला हो इस कारण तुम्हारे नाम से कम ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल जाएगा।

शिक्षिका के मुताबिक, पति ने मोहनलालगंज स्थित एचडीएफसी बैंक से उसके नाम से चार लाख रुपये लोन ले लिया। व्यवसाय के नाम पर लोन का सारा रुपया खाते से निकाल लिया। इसके बाद वह प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद अजय ने 10 लाख रुपये की मांग की। वह और उसके परिवारीजनों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज तलाक देने और दूसरा विवाह करने की धमकी देने लगे। अजय और उसके परिवारीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित पति समेत अमित गुप्ता और मानसी गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

ये भी पढ़ें- नूरपुर उपचुनाव: सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, शाम 6 बजे तक होगा मतदान

ये भी पढ़ें- पहले शिक्षिका से प्रेम विवाह कर निकलवाया चार लाख लोन, फिर किया बेघर

ये भी पढ़ें- जल संकट: धरती की कोख के करोड़ों लीटर पानी खींच रहे नलकूप

ये भी पढ़ें- पूर्व सीनियर छात्रों ने की छात्र की पिटाई, 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

ये भी पढ़ें- आरएस कुशवाहा बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, भाई आनंद को भी पद से हटाया

ये भी पढ़ें- बिजनौर: दर्जनों गांवों के सैकड़ों नलकूपों का पानी गया पाताल, मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस जांच अधिकारी ने आरोपी को छुड़ाया पसीना- वीडियो में देखिये बहादुरी

ये भी पढ़ें- अखाड़ा बना हरदोई का बाल सुधार गृह, 12 घंटे में दूसरी बार हुआ बड़ा बवाल

ये भी पढ़ें- सेना का काठगोदाम से जिम-कार्बेट नेशनल पार्क तक 510 कि.मी. का साइकिल अभियान

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग को सकुशल बरामद कर 4 अपहरणकर्ताओं को यूपी 100 ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हिंदू युवा वाहिनी ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका, कहा- चप्पलों से स्वागत होगा

ये भी पढ़ें- महानगर में महिला की हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें