राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रियल स्टेट कारोबारी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाया है।युवती का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी उसे तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड राजीव द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता मूलरूप से बस्ती जिला की रहने वाली है। यहां थाना क्षेत्र में वह किराए पर मल्टीप्लेक्स में नौकरी कर रही है। करीब सवा साल पहले बहराइच के निवासी रियल स्टेट कारोबारी दीनबंधु कुशवाहा से से उसकी मुलाकात हुई। पीड़िता की उससे दोस्ती हो गई। बाद में पता चला किदीनबंधु कुशवाहा पहले से शादीशुदा है तो उसने बातचीत बंद कर दी। इससे गुस्साए कुशवाहा ने फेसबुक पर बदनाम करना शुरू कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर उसके रिश्तेदारों को टैग कर रहा है और मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है। विरोध में आरोपी तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि दीनबंधु लगातार उसे कॉल मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है। आरोप है कि उसने पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कह रहा है कि अगर वह जेल गया तो यहाँ से छूटकर आने के बाद उसका जीना हराम कर देगा। पीड़िता काफी दहशत में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें