उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रेलवे स्टेशन के पास लावारिस बक्से में एक महिला का जला हुआ शव मिला है। शव के जले होने के कारण महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के राजनगर में कबाड़ का काम करने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन के पास यह लावारिस बख्सा मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बक्से को खुलवाया, जिसमे एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर महिला की पहचान के बारे जांच शुरू कर कर दी है।

पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा थी और उसकी उम्र 20 से 24 साल के बीच हो सकती है। महिला का शव कई दिनों पुराना है और उसकी पहचान को छुपाने के शव को जलाया गया है। फिल्हाल पुलिस ने महिला की पहचान और हत्या के सम्बन्ध में कार्यवाई शुरू कर दी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें