Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रिंसिपल ने बेटे संग महिला शिक्षामित्र को पटक कर पीटा, लहराया असलहा

woman shikshamitra brutally beaten by school principal and his son in azamgarh

woman shikshamitra brutally beaten by school principal and his son in azamgarh

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम दावे कर रही हो, लेकिन आए दिन महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आजमगढ़ जिले का है। यहां की एक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल यहां एक दबंग प्रिंसिपल ने अपने गुंडा बेटे के साथ एक महिला शिक्षामित्र को जमीन पर पटक कर पीटा। दबंगों ने इस दौरान महिला के मासूम बच्चे को भी फेंक दिया और दहशत मचाने के लिए हवा में पिस्टल लहराई। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे। दबंग प्रिंसिपल महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस घटना का वीडियो बनाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल वायरल कर दिया। इसके बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

अगले पेज पर वीडियो के साथ पढ़ें पूरी खबर…

फोन करने पर आग बबूला हुआ था प्रिंसिपल

दरअसल मामला बरदह थाना क्षेत्र का है। यहां नरवे कन्या प्राथमिक विद्यालय में गांव की रहने वाली सुधा सिंह बतौर शिक्षामित्र तैनात हैं। सुधा सिंह के मुताबिक, रविवार को पल्स पोलियो की दवाई पिलाने के लिए उन्हें कहा गया था। शनिवार को प्रिंसिपल ने सभी से कहा था कि सुबह 8:30 बजे स्कूल में आ जाना। वह प्रिंसिपल के निर्देशों के अनुसार सुबह 8:30 बजे अपने बच्चे को लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल में काफी तादाद में बच्चे पोलियो की दवा पीने के लिए आ चुके थे। लेकिन सुबह के 11:30 बजने के बाद भी स्कूल में ना तो कोई अध्यापक आया और ना ही प्रिंसिपल।

शिक्षामित्र के ढ़ाई वर्षीय बच्चे को जमीन पर पटका

इस दौरान सुधा ने प्रिंसिपल को फोन करके कहा कि स्कूल में कोई अध्यापक मौजूद नहीं है और वह सुबह से बैठी हुई हैं। इस पर प्रिंसिपल ने फटकारते हुए कहा कि तुम भी वहां से चली जाओ। इस दौरान सुधा ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर आप कार्यालय आ जाएं तो हम रजिस्टर पर अपनी एंट्री ही दर्ज करा दें। इतने में दबंग प्रिंसिपल फटकारते हुए आग बबूला हो गया। प्रिंसिपल ने खरी खोटी सुनाना चालू किया और कहा कि अभी हम आते हैं तुम हमको कानून सिखा रही हो अभी तुमको सही करते हैं। यह कहने के बाद प्रिंसिपल अपने बेटे के साथ विद्यालय में आ गया और सुधा को पीटने लगा। उसने सुधा के हाथ से उनके ढाई वर्षीय बच्चे को भी छीन कर जमीन पर पटक दिया और सुधा को भी जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। दबंगों ने महिला के बाल भी नोचे। इस दौरान उनके दबंग बेटे ने हवा में लाइसेंसी असलहा भी लहराया। इससे भगदड़ मच गई और स्कूल में दहशत का माहौल बन गया।

पीड़िता को पिछले छह महीने से नहीं मिला वेतन

पीड़िता का कहना है कि पिछले साल अगस्त से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वह फिर भी फ्री में काम कर रही है। दूसरे यह गुंडा प्रिंसिपल लगातार उनको मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। आरोप है कि स्कूल का प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह उसका बेटा आलोक सिंह उर्फ रवि सिंह की गुंडई गांव में इस कदर हावी है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। पीड़िता का कहना है कि वह 2 साल से प्रिंसिपल की प्रताड़ना झेल रही है।

पति से बयां कर चुकी प्रताड़ना का दर्द

पीड़िता का कहना है कि वह स्कूल ना जाने के लिए अपने पति संतोष सिंह से कह चुकी है। लेकिन बच्चों और परिवार के लिए पीड़ित उसका पति स्कूल भेजता है। महिला का पति कबड़ा व्यवसाई है और उसके घर में एक 13 वर्षीय बेटी के अलावा ढ़ाई साल का बेटा है।

शसस्त्र लाइसेंस भी किया जायेगा निरस्त

हालांकि इस मामले में एसपी आजमगढ़ अजय साहनी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें मौके पर भेजी गई हैं। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए भी निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से स्कूल की शिक्षिका ने भी काफी दहशत में हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग क्या प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कठोर एक्शन लेगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल पिटाई से महिला घायल है और वह घर में पड़ी हो रही थी।

[foogallery id=”177158″]

Related posts

उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Sudhir Kumar
6 years ago

Golden Jubilee Celebration of Loreto Convent’s 1973 batch

Desk
9 months ago

बाहुबली रमाकांत यादव ने की जौनपुर से प्रत्याशी बनाये जाने की माँग

Shashank
6 years ago
Exit mobile version