राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास हरदोई रोड के किनारे नीलगाय का शिकार कर रहे शिकारियों की गोली से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी।
एक विशेष समुदाय के लोग कर रहे थे शिकार
- महिला के पैर में गोली लगने पर जोर से चिल्लाने लगी।
- जिससे आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को पहले मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया।
- खून ज्यादा बहने की वजह से घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- जानकारी के अनुसार, मलीहाबाद थानाक्षेत्र के बाग मे एक विशेष समुदाय के लोग नीलगाय का शिकार कर रहे थे।
- तभी बाग मे लकड़ी बीनने गयी मालती देवी (40) पत्नी नन्हें निवासी कैथन खेड़ा थाना औरास की रहने वाली है।
- जो लगभग 10 वर्षों से फिरोजपुर गांव के पास गुरुदीन के बाग में झोपड़ी में रहती थी।
- गोली लगते ही मालती लहूलुहान होकर गिर पड़ी।
- मालती को गोली की लगने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैली गयी।
- इसी बीच मौका पाकर शिकारी भाग निकले।
- वहां पास के लोगों ने बताया कि कई लोग होने के कारण गोली चलाने वाले की पहचान नहीं की जा सकी।
- पुलिस अपराधियो की तलाश शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#blue bull
#hunting
#Lucknow trauma center
#malihabad
#malihabad me mahila ko goli mari
#Malihabad woman shot by miscreants shot
#nilgai
#poachers
#shot
#shot by assailants
#trama me admit
#Woman
#नीलगाय
#बदमाशों ने गोली मारी
#मलिहाबाद में महिला को गोली मारी
#लखनऊ ट्रॉमा सेंटर
#हमलावरों ने गोली मारी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.