Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यौन शोषण का शिकार हुई पीड़ित महिला न्याय के लिए एसएसपी आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी

Woman Victim of Sexual Harassment Sit Hunger Strike Outside SSP Office

Woman Victim of Sexual Harassment Sit Hunger Strike Outside SSP Office

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही हो। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा तो दूर उन्हें न्याय तक नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। ये हम नहीं बल्कि यौन शोषण का शिकार हुई एक पीड़ित महिला ने मीडिया को अपने साथ हुई इस घटना के बारे बताया तो सभी के होश उड़ गए। पीड़िता रविवार को न्याय ना मिलने से आहत होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी के सरकारी आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गई।

पीड़िता ने आशियाना थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय पर लापरवाही और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसे बयान देने के बहाने बुलाकर धमकाया और समझौते के लिए दबाव बनाया है। पीड़िता का कहना है कि एक दारोगा ने कहा था कि जिन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है उन धाराओं में 24 घंटे के भीतर गिरफ़्तारी होती है। अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने कहा है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जायेगा तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी, घर नहीं जाएगी। इस मामले पर एसएचओ आशियाना ने बताया पीड़िता के तहरीर पर IPC की धारा 376 व धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस अपनी जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी लखनऊ ने बताया कि पीड़िता के मामले की जांच सीओ कैंट तनु उपाध्याय को सौंपी गई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सोशल मीडिया से हुई थी पीड़िता की दोस्ती[/penci_blockquote]
मूलरूप से जनपद कानपुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि बीते माह अगस्त में सोशल मीडिया पर आईबी लखनऊ में एससीओ के पद पर कार्यरत अपूर्व द्विवेदी निवासी एचआईजी 60 ई ब्लॉक श्याम नगर चकेरी कानपुर नगर से दोस्ती हुई थी। कई दिनों तक चली बातचीत के बाद अपूर्व ने कानपुर में मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद अपूर्व ने पीड़िता को लखनऊ बुलाया। अपूर्व ने पीड़िता पर लिविंग रिलेशनशिप में एक साथ रहने का दवाब बनाया। युवती और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अपूर्व आशियाना थाना क्षेत्र के एल्डिको उद्यान के मकान सं 65 में किराए पर रहने लगे। इसी दौरान अपूर्व द्विवेदी की माता पूनम द्विवेदी व पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत उनके पिता ने अपने बेटे की इस करतूत पर पर्दा डालते हुए अपने बेटे की शादी के लिए लखनऊ में रिश्ते देखने शुरू कर दिए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अपूर्व द्विवेदी के माता-पिता ने छिपाई अपने बेटे की करतूत[/penci_blockquote]
अपूर्व द्विवेदी की माता पूनम द्विवेदी व पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत उनके पिता ने लखनऊ में देखी लड़की के परिजनों से अपने बेटे की इस करतूत को छिपाए रखा। पीड़िता ने कहा कि लगभग डेढ़ माह तक अपूर्व ने उसके साथ शादी करने की बात कह यौन शोषण किया। युवती के विरोध करने पर अपूर्व ने दशहरे पर माता पिता से वार्ता कर शादी का झांसा दिया। दशहरे के बाद जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो वह उससे आये दिन झगड़ा करने लगा। कुछ दिन पहले उसे जबरन कानपुर भेजकर फरार हो गया। युवती ने यह आरोप लगाया कि बीती 23 अक्टूबर को आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की थी लेकिन आरोपी की मां पूनम द्विवेदी कानपुर से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष होने के नाते आशियाना पुलिस उसके दवाब में लगातर थाने का चक्कर कटवाटी रही और समझौते का दबाव बनाती रही। पीड़िता ने अपूर्व के परिजनों पर डेढ़ करोड़ रुपये दहेज़ के रूप में मांगने का भी आरोप लगाया। किसी से कोई मदद न मिलने पर शुक्रवार को सामजिक संस्था से मदद की अपील की। जिस पर शनिवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओ के हंगामे के बाद आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=LdLeNWW0EaU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/Woman-Victim-of-Sexual-Harassment-Sit-Hunger-Strike-Outside-SSP-Office.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

स्वामी प्रसाद मौर्या पर नरेश अग्रवाल ने किया हमला और कहा….

Shashank
7 years ago

जनेश्वर मिश्रा पार्क में अप्रैल से लगेगा एंट्री शुल्क, 10 रुपये का होगा टिकट

Sudhir Kumar
6 years ago

सीतापुर: तेज रफ्तार कार ने 4 बच्चों को रौंदा, मौत!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version