यूपी के गाजीपुर जिले में गाजीपुर में चल रहे नगर निकाय चुनाव का जायजा आज वाराणसी मंडल के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण और आईजी वाराणसी मंडल दीपक रतन ने जनपद गाजीपुर के बूथों का खुद निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से और सुरक्षाकर्मियों से भी स्थिति को जानने का प्रयास किया।

महिला बीएलओ लगाया अभद्रता का आरोप

  • इस दौरान राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में चुनाव ड्यूटी में लगी महिला बीएलओ आशा पटेल ने कमिश्नर से शिकायत भी की।
  • उनकी शिकायत यह थी कि चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी उन्हें अब तक तीन से चार बार जगह परिवर्तन करा चुके हैं और अब वे कॉलेज परिसर के बाहर जाने की बात कर रहे हैं।
  • जिस पर कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
  • महिला बीएलओ आशा पटेल ने बताया कि यहां के कर्मचारी सुबह से ही उनके साथ बदतमीजी करने पर उतारू हैं।
  • जिसकी शिकायत उन्होंने फोन से एसडीएम से भी कर चुकी हैं और कमिश्नर से भी किया है।
  • उन्हें कमिश्नर और आईजी ने आश्वस्त किया है।
  • आज के चुनाव में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
  • ऐसा ही नजारा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला जो चल फिर नहीं सकती थी।
  • वह भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए कुर्सी पर बैठ कर आए और लोगों ने उसे मतदान करा कर उसी कुर्सी से उसे वापस भी उसके घर तक पहुंचाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें