उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है। यह टेस्ट सूबे के 12 जिलों में किया जायेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पिछले साल के अंत में विज्ञापन निकालकार आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाया गया था।

12 जिलों में होगी परीक्षा:

  • महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट आज गुरुवार से शुरू हो रहा है।
  • 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड ने इस प्रक्रिया को शुरू किया था।
  • उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने बताया कि, महिला पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का फिजकल टेस्ट लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद और गोंडा में होगा।

इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 29 दिसंबर 2015 को विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर हाईस्कूल और इंटर में प्राप्त अंकों (10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 100 अंक एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर अधिकतम 200 अंक मिलाकर कुल 300 अंक) के आधार पर जिन्हें 210.17 या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें ही बुलाया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें