Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शराब की दुकान के आवंटन के खिलाफ महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर जहां बीजेपी ने अपनी उपलब्धियों का पिटारा खोला है तो वहीं शराब के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। कानपुर के कल्याणपुर इलाके में रिहायशी इलाके में शराब दुकान आवंटित किये जाने के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को याद दिलाना चाहते है कि उनके शासन का एक साल पूरा होने के बाबजूद शराब को लेकर उनके वायदे अधूरे हैं।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम

आपको याद होगा कि पिछले साल सूबे में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद शराब बिक्री के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे। कानपुर में तो कई दुकानों में शराब की बोतले लूटकर नष्ट कर दी गयी थी। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। तब सरकार ने रिहायशी इलाकों में शराब की नयी दुकानें ना खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन राजस्व बढ़ोत्तरी के चक्कर में सरकार अपना वायदा भूल गयी। अब नये आवंटन के तहत कल पहली अप्रैल से कई रिहायशी इलाकों में दुकानें अस्तित्व में आ जायेंगी। इसके विरोध के चलते कल्याणपुर इलाके में सैकड़ों महिलाएं अपने बच्चों को लेकर सड़क पर उतर आयी और उन्होंने यातायात अवरुद्ध कर दिया।

पुलिस से हुई झड़प

पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंची तो उनसे झड़प तक हो गयी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराब ठेका खुलने से अश्लील हरकते होंगी इसलिए शराब ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है की जिसके मकान में ठेका खुल रहा है वह धमकी दे रहा है लेकिन हम लोग धमकी से नहीं डरेंगे और ठेका नहीं खुलने देंगे। महिलाओं द्वारा धमकी देने का आरोप लगाए जाने पर जब मकान मालिक कमलेश कुमार द्विवेदी से बात की गयी तो उसका जवाब था कि किसी को कोई धमकी नहीं दी है। इन लोगों ने मेरे घर पर पथराव किया और फर्नीचर तोड़ डाला।

मौके पर पहुंचे सीओ

जाम और हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस थाने की फोर्स के साथ सीओ राजेश पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाया। सीओ का कहना है कि क्षेत्रवासियो ने शराब ठेका खोले जाने की शिकायत की है। प्रदर्शनकारियों को समझाया गया है कि आपकी बात को सम्बंधित विभाग को बताया जाएगा और तीन दिनों में इसका निस्तारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने के बाद पूरे देश में कलंकित भाजपा सरकार: मायावती

ये भी पढ़ेंः पहली बार हेलीकॉप्टर से बुझाई जाएगी चित्रकूट के जंगलों में लगी आग

Related posts

लखनऊ में जनहित विकास पार्टी का शिव सेना में हुआ विलय

Sudhir Kumar
6 years ago

#BharatBandh : पुलिस और युवकों के बीच जमकर हुआ पथराव

Short News Desk
6 years ago

26 अगस्त 2017 को हुए बीएसपी नेता के हत्या के मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी देवब्रम्हापुर गांव से निकल रहे थे, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया बीएसपी नेता आये दिन लिखवाता था फर्जी मुकदमा, चापड़ से गला काट कर की थी हत्या, थाना बरौर क्षेत्र का था मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version