जनहित की मांगों को लेकर समाजसेवी सुदामा के नाम से चर्चित चन्द्रमणि पाण्डेय अचानक हर्रैया मनवर तट से अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी को चूड़ी पहनाने उनके कार्यालय हर्रैया पहुंच गए .

  • जहां वे अधिकारियो को ज्ञापन न तो सौंपे ही साथ ही महिलाओ के द्वारा एसडीएम को चूडी पहनाने का भी प्रयास किया.
  • उन्होंने कहा कि जो सरकार जनहित व राष्ट्रहित के मांगों का निराकरण करने से पीछे हट रही है.
  • उसे अपनी लाचारी चूडी पहनकर प्रदर्शित करनी चाहिए या अपना पद छोड देना चाहिए.

  • भ्रष्टाचार का खात्मा करने व रोजगार देने वाली सरकार में या तो परीक्षा के पूर्व पेपर लीक हो रहा है या परीक्षा कॉपी जलाई जा रही है.
  • समानता की बात करने वाली सरकार के मुखिया के सामने ही पूर्व में घर कटने से बेघर हुए.
  • गांव चांदपुर के लोगों के बाढ की समस्या के समाधान के लिये पक्के बांध व ठोकर निर्माण तक नहीं कराया गया.
  • ऐसे में बाढ पीड़ितों की रक्षा तो दूर वार्ता से भी पीछ हटने वाली प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा में विफल साबित हुई है.

बस्ती से संवाददाता अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बस्ती न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें