भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह का कहना है कि तीन तलाक की परंपरा महिलाओं पर सबसे बड़ा जुल्म है, इसके विरोध में उन्हें संगठित होना चाहिए। प्रगतिशील समाज में महिलाओं को सामाजिक, राजनैतिक और पारिवारिक मुद्दों पर निर्णय लेने में भागीदार बनना चाहिए।

  • स्वाति सिंह ने कहा कि तीन तलाक की बात बिल्कुल गलत है।
  • यह सिर्फ एक मुद्दा नहीं, बल्कि मुस्लिम महिलाओं के हक की बात है।
  • अगर पुरुषों को अधिकार है तीन तलाक का तो, महिलाओं को भी होना चाहिए।
  • स्वति ने कहा कि एक तरफ तो समाज में समानता के अधिकार की बात की जाती है।
  • वहीं, दूसरी तरफ महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है।

आरोपी खुलेआम घूम रहें हैः

  • उन्होंने कहा कि मां-बेटी के सम्मान के लिए लड़ने वाले निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा।
  • लेकिन जो लोग इस मामले में आरोपी हैं, वो खुलेआम घूम रहे हैं।
  • सपा सरकार ने सुरक्षा के लिए गनर दिया लेकिन आरोपियों को जेल नहीं भेज सकी।
  • क्षत्रिय समाज की तरफ से आगरा से सबसे अधिक सहयोग मिला।
  • मायावती दलित-दलित कहती हैं, लेकिन इस लड़ाई में मेरे साथ सबसे अधिक दलित ही हैं।

हार के डर से महागठबंधनः

  • वहीं महागठबंधन के सवाल पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने प्रतिक्रिया दी।
  • स्वाति ने कहा कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी से डर गईं हैं।
  • समाजवादी पार्टी को हार का डर सताने लगा है।
  • हार के डर से ही महागठबंधन की बात की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें