उत्तर प्रदेश पुलिस 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक नारी सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जिसमें नारी सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए लेकिन अब अमेठी में तो उनके मातहतों की करतूत विभाग को शर्मसार कर रही है। अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बेखौफ दबंग ने महिला से छेड़खानी कर कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद आरोपी महिला को शिकायत करने पर जान से मारने और लज्जा भंग करने की लगातार धमकी दे रहा है। पीड़िता जब अपने परिजनों के कोतवाली पहुंची तो वहां बिना रिपोर्ट दर्ज किए ही पुलिस ने उन्हें टरका दिया।  (महिला से छेड़छाड़)

महिला से छेड़छाड़ के दौरान कपड़े फाड़े

  • पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग किस्म के लवकुश पासी सुत सोहनलाल।
  • निवासी धरौली कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना अमेठी 12 दिसम्बर को लगभग 2 बजे मेरे घर पर आए।
  • अश्लील हरकते करते हुए घर के अंदर की तरफ घसीटते हुए मेरे कपड़े फाड़ डाले।
  • चीख पुकार सुनकर जब पीड़ित के परिजन सहित कुछ लोग इकट्ठा हुए। (महिला से छेड़छाड़)
  • तो परिजनों को देखकर आरोपी दबंग ने कहा कि अगर इसकी शिकायत किसी से भी तो जान से मार देंगे।
  • पीड़िता ने धैर्य दिखाते हुए इस कुकृत्य की 1090 पर शिकायत दर्ज भी करवाई, घटना के बाद से पीड़ित काफी डर गई।

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

  • दबंग आरोपी की धमकी के बाद भी महिला के परिजन उसको लेकर मुसाफिरखाना कोतवाली लेकर पहुंचे।
  • जहां महिला ने अपने साथ हुई वारदात की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के नाम पढ़कर उन्हें वहां से टरका दिया।
  • इसके बाद महिला ने जिले के डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।

दावों की खुल रही पोल

  • जब घटना होती है तो पुलिस उल्टा ही पीड़ित को नए-नए तरीके बताती है।
  • पीड़ित को बस इधर से उधर घूमती है।
  • सरकार, प्रशासन, पुलिस सभी अपने अपने दावे करते हैं।
  • असल में नारी सुरक्षा कब होगी ये किसी को नहीं पता।
  • महिलाएं और युवतियां ना तो घर में और ना ही बाहर सुरक्षित हैं। (महिला से छेड़छाड़)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें